मध्यप्रदेश की विधायक खरीदी से बनी नकली सरकार में हरियाली भी नकली: कांग्रेस
मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन आज से शुरू हो गया है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला जारी है। इससे पहले इंदौर में इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था। जिसका एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है।
शहर की खूबसूरती को निखारने के लिए सूखी घास पर किया जा रहा हरे रंग का छिड़काव
बता दें, प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए बीते दिनों से इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की सजावट में जुटे रहे। ऐसे में शहर की खूबसूरती को निखारने के लिए सूखी घास पर हरे रंग का छिड़काव किया गया है। जिसका वीडियो शेयर कर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने जमकर शिवराज सरकार पर तंज कसा है।
कांग्रेस ने भाजपा पर कसा तंज
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर तंज कसा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्यप्रदेश की विधायक ख़रीदी से बनी नक़ली सरकार में हरियाली भी नक़ली है। शिवराज जी, ऐसे करोगे मोदी जी का स्वागत❓
बता दें, 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 इंदौर में आज से शुरू हुआ है, इंदौर में शुरु होने वाले तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन (पीबीडी) का नौ जनवरी को औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी 10 जनवरी को सम्मेलन के समापन पर अपना संबोधन देंगी। ऐसे में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मेहमानों का आने का सिलसिला जारी है। वहीं इधर इसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस जमकर सरकार पर निशाना साध रही है।
इंदौर मे 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023
8 जनवरी- पहले दिन युवा प्रवासियों से जुड़ने के लिए युवा प्रवासी भारतीय दिवस मनाया।
9 जनवरी- दूसरे दिन प्रधानमंत्री द्वारा 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा।
10 जनवरी- तीसरे दिन प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करने के साथ राष्ट्रपति के भाषण के साथ सम्मेलन का समापन होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।