MP News: आरक्षक ने पत्र लिख मुख्यमंत्री को बताई पुलिस कर्मियों की पीड़ा, सोशल मीडिया पर लेटर वायरल
Constable Inayat Khan letter to CM: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से एक आरक्षक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। यह पत्र अशोकनगर जिले के सहराई थाने में पदस्थ आरक्षक इनायत खान द्वारा लिखा गया है। इस पत्र में इनायत खान ने पुलिस कर्मियों के समक्ष आने वाली आर्थिक समस्या को बताया है। इस पत्र में साइकिल भत्ते और मकान के किराए को लेकर इनायत खान ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है। उन्होंने बताया की आज भी आरक्षकों (constables) को मकान का किराया 712 रुपए और साईकल भत्ता 18 रुपए दिया जाता है, जो वाकई चौकाने वाला है।
इस वायरल पत्र में इनायत खान ने कहा है कि, 'पुलिस कर्मचारी अन्य विभागों की तरह अपना कर्तव्य छोड़कर न तो हड़ताल पर जा सकते हैं और ना ही कभी खुलकर अपनी मांगे रख सकते है। पुलिस कर्मचारी काफी पीड़ा में है। जो रिश्ता आपका अपने भांजे भांजियों से बनाया है मैं भी उन्ही में से हूं।'
अपने पत्र में इनायत खान ने कहा है कि,
साल 1978 से पुलिस कर्मियों को मकान के किराए के लिए 712 रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं, जबकि इतने पैसों में अब एक कमरा भी किराये से नहीं मिलता।
पुलिस कर्मियों को साईकिल भत्ता दिया जाता है 18 रुपए जबकि साइकिल पंचर बनवाने में ही 20 रुपए लग जातें हैं।
शासन के तरफ से प्रधान आरक्षक को आज भी 200 रुपए दिए जाते हैं वहीं आरक्षक को 125 रुपए मात्र।
आरक्षक इनायत खान ने बताया कि, सरकारी काम से जिले के बाहर भी जाना पड़ता है जिसमें लगने वाला किराया शासन के तरफ से मिलने वाली राशि से कई अधिक है। इनायत खान ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इन समस्याओं का निराकरण किया जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।