सौंसर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता BJP में शामिल
सौंसर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता BJP में शामिलSocial Media

MP में जारी दल-बदल का सिलसिला- सौंसर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता BJP में शामिल

MP Politics: हर दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी में नेताओं की अदला-बदली हो रही, आज सौंसर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अजय धवले भाजपा में शामिल हुए है।

हाइलाइट्स :

  • हर दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी में नेताओं की अदला-बदली हो रही है

  • आज सौंसर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अजय धवले भाजपा में शामिल

Ajay Dhawale joins BJP: एमपी में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला तेज जारी है। हर दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी में नेताओं की अदला-बदली हो रही है। आज सौंसर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अजय धवले भाजपा में शामिल हुए है।

अजय धवले ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष आज छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अजय धवले ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार धवले जिले में संस्था ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं मनोरोगियों के समग्र विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ द्वारा राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार 2020 से संपूर्ण भारत से ’सर्वश्रेष्ठ संस्थान’ के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी रह चुके हैं। नागपुर विश्वविद्यालय के डॉ आंबेडकर कॉलेज दीक्षाभूमि (विधि विभाग) के निर्विरोध छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं।

बता दें, इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों ही बीजेपी नेता समंदर पटेल हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे समंदर पटेल को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co