कोरोनावायरस! भोपाल में भी 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अब इन 2 जिलों पर फैसला बाकी

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में रोजाना आने वाले संक्रमण के मामलों का सिलसिला तेजी से बरकरार है, वहीं लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन।
भोपाल में भी 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
भोपाल में भी 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउनSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है, बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में रोजाना आने वाले संक्रमण के मामलों का सिलसिला तेजी से बरकरार है, जिससे हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, वहीं लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउन का बढ़ना जारी है, अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन।

भाेपाल में 3 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन :

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है वही बेकाबू होते कोरोना को रोकने के लिए रविवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी 3 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है, बता दें कि यहां शनिवार-रविवार को पहले से लॉकडाउन होने के कारण यहां भी बाजार 3 मई की सुबह 6 बजे तक ही लॉकडाउन रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के भयावह रूप के बावजूद राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आ गए, जिसके बाद प्रशासन ने कर्फ्यू को लेकर मुस्तैदी बढ़ा दी।

भोपाल कलेक्टर ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा कि भोपाल में 3 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू, कलेक्टर ने भोपाल नगर निगम क्षेत्र एवं बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में 26 अप्रैल सुबह 6 बजे से 3 मई सुबह 6 बजे तक धारा 144 के तहत कोरोना कर्फ्यू का संशोधित आदेश जारी किया।

मप्र के इंदौर और ग्वालियर पर फैसला बाकी :

मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में कल लॉकडाउन बढ़ाया गया, ऐसे में अब मध्यप्रदेश के इंदौर और ग्वालियर में भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ना तय माना जा रहा है, हालांकि रविवार रात तक इस बारे में फैसला नहीं हो पाया था, अभी इंदौर और ग्वालियर पर फैसला आना बाकी है।

बेकाबू होते कोरोना को रोकने के लिए आज मध्यप्रदेश के जिले में कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अब रतलाम और जबलपुर में 1 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- इन जिलों में 1 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, वहीं छिंदवाड़ा में 3 मई तक पाबंदी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com