Crime news: हाईकोर्ट की लेडी वकील के साथ रेप-मारपीट , यूपी के आरोपी पर दर्ज हुआ केस
इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस ने हाईकोर्ट की लेडी वकील की रिपोर्ट पर हाजीपुर यूपी के ध्रुवसिंह के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया है। पीड़िता की पहचान आरोपी से दो साल पहले फेसबुक के जरिये हुई थी। आरोपी ने नोएडा में आफिस खोलने का झांसा देकर कहा कि उसे ज्वाइन कर लो, तब पीड़िता ने इनकार कर दिया। उसके बाद उसने शादी करने के लिए कहा। पीड़िता ने जानकारी निकाली तो वो शादीशुदा एक बच्चे का बाप निकला।
उसने कहा कि पत्नी से अनबन रहती है और वह उसके मायके में रहती है। 15 मई को आरोपी परदेशीपुरा इलाके में आया और कहने लगा कि तुमसे बात करना है। बातों-बातों में उसने कहा कि सुबह शादी कर लेंगे। इसका झांसा देकर उसने जबरदस्ती संबंध बना लिए। पीड़िता ने उसे रोका भी तो उसने कहा कि सुबह तो हम शादी कर ही लेंगे, इसके बाद संबंध बनाए । सुबह शादी की बात कही तो उसने गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश की,वो भागने की कोशिश कर रहा था। जब महिला वकील ने उसे रोकना चाहा तो मारपीट पर उतारू हो गया और कहने लगा कि मुझे तुमसे शादी नहीं करना। मुलजिम की तलाश में पुलिस टीम को यूपी भेजी जा रही है।
गुंडे बिलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा, रासुका की तैयारी
इंदौर। राऊ के गुंडे बिलाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज डालने पर पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया है। यूपी के गैंगस्टर अतीक एहमद की हत्या के बाद उसने आपत्तिजनक पोस्ट की थी,उसने ये पोस्ट डिलीट भी कर दी थी। पुलिस ने इसका पता लगते ही उसके खिलाफ हमले के बाद अब एक और केस दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस उसके खिलाफ रासुका की तैयारी कर रही है। बिलाल कुरैशी के तीन चार साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले राम रहीम कॉलोनी कमेटी हाल में बिलाल कुरैशी ने जन्मदिन पार्टी के लिए समर्थकों को एकत्र किया था। इसी दौरान अमरपाली कॉलोनी निवासी अमितेश चौधरी वहां से गुजरे थे। इस पर बिलाल ने जबरन विवाद कर उन पर हमला कर दिया था। दहशत फैलाने बिलाल और उसके समर्थकों ने अन्य लोगों पर भी हमला किया था। हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हुए थे। सूचना बजरंग दल को लगी तो आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए वह थाने पहुंचा था। दूसरी ओर बिलाल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने हथियार और सब्बल लेकर पुलिस की मौजूदगी में दूसरे पक्ष पर पथराव किया था। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो बिलाल कुरैशी की सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट का भी पता चला। पुलिस ने बिलाल कुरैशी के खिलाफ दूसरा केस भी दर्ज किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।