CRIME : बदमाशों ने घर में घुसकर हार्डवेयर कारोबारी को धुना, बचाने आई वृद्ध मां के गले पर रख दी तलवार
भोपाल। राजधानी में अपराधी आये दिन बेखौफ होकर मारपीट, हत्या अड़ीबाजी और लूट जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात भी निशातपुरा इलाके में हथियार से लैस पांच बदमाशों ने एक हार्डवेयर कारोबारी को घर में घुसकर धुन डाला। बदमाशों ने बीच-बचाव करने आई फरियादी की वृद्ध मां को भी बेरहमी से पीटा। उनके गले पर तलवार रख दी। इतना ही नहीं हमलावरों ने फरियादी की महिला किराएदार को भी जमकर पीटा। जाते समय बदमाशों ने मोहल्ले में जमकर उत्पाद मचाया। दो राउंड हवाई फायर किए और फरार हो गए। 15 मिनट तक रतन कॉलोनी में यह घटनाक्रम चलता रहा। पुलिस को मामले की भनक तक नहीं लगी। वहीं आरोपियों का भी पुलिस कोई सुराग नहीं जुटा सकी है। मामले में पुलिस ने साधारण मारपीट और हवाई फायर करने का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार युवराज सिंह ठाकुर पुत्र प्रदीप सिंह ठाकुर (27) साहू किराना स्टोर के पास रतन कॉलोनी में रहते हैं। वह हार्डवेयर करोबारी हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब नौ बजे उनका भाई पियुष ठाकुर व उसका दोस्त यूनुस खान रतन कॉलोनी ग्राउंड में बैठे थे। तभी वहां विशाल मंडी और सोनू शूटर मिले। उन्होंने पियूष से भाई युवराज के संबंध में जानकारी मांगी। पियुष ने उनके संबंध में पूछताछ का कारण पूछा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बताया कि तेरे भाई को मारना है, इस लिए जानकारी चाहिये। पियुष ने घर जाकर भाई को इस बात की जानकारी दी। दोनों भाई बात कर रही रहे थे कि आरोपी विशाल मंडी और उसका अन्य साथी सुमित किल्लन पीछे से घर में पहुंच गए। उन्होंने युवराज से मारपीट शुरु कर दी। आरोपी हथियार से लैस थे। उसकी मां रूपा बचाने के लिए आई तो आरोपियों ने उनसे मारपीट करते हुए मां के गले पर तलवार रख दी। यह देख फरियादी की किराएदार पूजा विश्वकर्मा बीच-बचाव में उतरी। बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इसी बीच बदमाशों के साथी सोनू, गगन अहिरवार और शिवा भी युवक के घर के बाहर पहुंच गए।
घसीटकर कर लाए बाहर, दहशत फैलने किये दो राउंड फायर
दोनों बदमाश युवराज को घसीटकर घर के बाहर ले आए। यहां शोर शराबे के आवाज सुनने के बाद पहले ही मोहल्ले वालों की भीड़ एकत्र हो चुकी थी। उन्होंने वहां भी उसके साथ मारपीट की। उसके भाई को भी पीटा तथा जान से मारने की धमकी देते हुए सोनू शूटर ने फायरिंग कर दी। दो राउंड फायर के बाद इलाके में दहशत फैल गई। आसपास के लोग भी घरों में चले गए। बताया जा रहा है कि अड़ीबाजी की रकम नहीं देने से नाराज होकर आरोपियों ने कारोबारी से मारपीट की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।