सेंट्रल बैंक में 15 लाख की डकैती करने वाली यूपी की गैंग का बदमाश एनकाउंटर में ढेर, 30 हजार का था इनामी
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में 10 दिन पूर्व एक शराब कंपनी के मुनीम की गोली मारकर हत्या और 15 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाली यूपी की गैंग का एक बदमाश सतना और जौनपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में ढेर हो गया। जौनपुर में तड़के सुबह ये एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने बदमाश के पास से दो पिस्टल और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। बदमाश आंनद यादव पर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में 9 प्रकरण दर्ज हैं और पुलिस ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था।
जानकारी के अनुसार यूपी के थाना बक्सा के अलीगंज इलाके में हाइवे के किनारे रेलवे लाइन के पास बदमाशों की सतना पुलिस को लोकेशन मिली थी। इसके बाद सतना और जौनपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर घेराबंदी की। घेराबंदी तोड़ कर फायर करते हुए बदमाश आनंद ने भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी। जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मप्र के अलावा यूपी के कई जिलों में था सक्रिय
आनंद यादव पर सतना पुलिस ने 30 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। कुख्यात अपराधी आनंद यादव की गैंग ने सतना में शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह की गोली मारकर हत्या और 15 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश आनंद सुभाष यादव गैंग का सक्रिय सदस्य था। आनंद यादव मध्य प्रदेश के अलावा यूपी के भी कई जिलों में सक्रिय था। सतना में हुई हत्या और लूट वाली गैंग का सरगना सुभाष यादव और गैंग का दुर्दांत अपराधी जेडी यादव को भी गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।