दमोह: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाई
दमोह: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाईSudha Choubey - RE

दमोह: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाई, मनरेगा का कार्यक्रम अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

दमोह जिले में लोकायुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। खबर आई है कि, मनरेगा मे पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने बीस हजार की घूस लेते रंगे हाथो गिफ्तार कर लिया है।

हाइलाइट्स-

  • दमोह में लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाई

  • यह कार्रवाई सागर लोकायुक्त की टीम ने की है

  • मनरेगा का कार्यक्रम अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

  • फोटो प्रमाणित नही करने की धमकी देकर ले रहा था पैसे

  • यह मामला दमोह जिले की जनपद पंचायत पटेरा का है

दमोह, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में रिश्वत लेने वाले सरकारी कर्मचारियों के पकड़े जाने के मामले बढ़ते जा रहें हैं। वहीं, रिश्वत लेने वालों पर सिकंजा कसने वाले लोकायुक्त टीम लगातार काम कर रही है। इसी बीच दमोह जिले में लोकायुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। खबर आई है कि, मनरेगा मे पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने बीस हजार की घूस लेते रंगे हाथो गिफ्तार कर लिया है। वह ग्रेवियन के निर्माण कार्य की फोटो पोर्टल पर प्रमाणित करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। यह कार्रवाई सागर लोकायुक्त की टीम ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला दमोह जिले की जनपद पंचायत पटेरा का है। पटेरा जनपद के शिकारपुर गांव के निवासी आनंद सिंह ने सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी, जिसमें शिकायतकर्ता आनंद ने बताया था कि, एपीओ सुदर्शन पटेल पोर्टल पर काम के फोटो सत्यापित करने के बदले में 20 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं। घूस ना देने पर काम अटकाए हुए हैं। जिसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन कराया और सही पाए जाने पर आज गुरुवा को प्लानिंग के तहत जनपद पंचायत कार्यालय में दबिश देकर रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथों दबोच लिया।

बता दें कि, सागर लोकायुक्त टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद शिकायत सही पाई थी। उन्होंंने आरोपी अधिकारी सुदर्शन पटेल को रेगेहाथों पकडऩे के लिए ट्रैप तैयार किया। गुरुवार की दोपहर सागर लाकायुक्त टीम में पुलिस उप अधीक्षक राजेश खेड़े, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, निरीक्षक वी एम द्विवेदी, अभिषेक वर्मा और अन्य सहयोगियों के सहयोग से सरपंच आनंद सिंह द्वारा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुदर्शन पटेल को 20 हजार रुपए की रिश्वत देते हुए दोपहर के समय रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co