दस्तक अभियान-तीन दिन बाकी
दस्तक अभियान-तीन दिन बाकीRaj Express

Indore : दस्तक अभियान-तीन दिन बाकी, कई इलाकोंं में नहीं हुई दस्तक

इंदौर : शहर में 18 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू किया गया था, जो तीन दिन बाद यानि 31 अगस्त को समाप्त होने वाला है। लेकिन अभी भी कई ऐसे इलाके शहर में मौजूद हैं, जहां केवल कागजों में दस्तक हुई है।

इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर में 18 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू किया गया था, जो तीन दिन बाद यानि 31 अगस्त को समाप्त होने वाला है। इस अभियान के तहत एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा घर-घर पहुंचकर 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाना थी, लेकिन अभी भी कई ऐसे इलाके शहर में मौजूद हैं, जहां केवल कागजों में दस्तक हुई है।

इसका ताजा उदाहरण पिछले दिनों महू के ग्राम बरलाई का था, जहां दो बच्चों की उल्टी दस्त से मौत हो गई थी और एक बच्चा गंभीर रूप से बीमार हो गया था। अगर इनके घर दस्तक समय पर हुई होती, तो शायद नतीजे कुछ ओर होते। यही हाल शहर के कई बस्तियों का है, जहां कई घरो पर टीम नहीं पहुंची है।

नहीं बंटे ओआरएस के घोल और दवाइयां :

शहर के खजराना, चंदन नगर, आजाद नगर, बाणगंगा, मालवीय नगर आदि ऐसी कई बस्तियां हैं, जहां के लोगों का कहना है कि उनके घर इस दौरान कोई टीम बच्चों के स्वास्थ्य जांचने नहीं पहुंची है। इतना ही नहीं इन इलाकों में घर-घर न ओआरएस के घोल के पैकेट बांटे गए हैं और न ही कोई अन्य दवाइयां। इन बस्तियों के बच्चों के परिजन निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और ओरआरएस के पैकेट जो अन्य ब्रांड नाम से दवाइयों की दुकान में मिलते हैं उन्हें खरीदने को मजबूर हुए हैं। इस संबंध में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि दवा के नाम पर केवल आयरन की गोली और कुछ अन्य दवाइयां ही मिली हैं। अभियान के दौरान सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया गया, लेकिन क्या दवा दी गई और कितने बच्चों को दस्त, निमोनिया या अन्य मौसमी बीमारी मिली। इसकी जानकारी कागजों में ही दर्ज हुई है।

बच्चों को पिलाया जा रहा विटामिन ए का घोल :

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक पांच साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के स्तर को ठीक रखने के उद्देश्य से दस्तक अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा। अभियान में एएनएम, आशा और आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का संयुक्त दल घर-घर जाकर 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच कर बीमारियों की पहचान की जा रही है। साथ ही उचित उपचार करवाना भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा इस अवधि में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अभियान भी संचालित कर छोटे बच्चों में होने वाले दस्त रोग की पहचान प्रबंधन और उपचार के विषय में लोगों को जानकारी दी जा रही है।बच्चों में होने वाले निमोनिया की त्वरित पहचान करने, प्रबंधन करने और रेफरल के विषय में भी परिवारों को जागरूक किया जाएगा। दस्तक अभियान में गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान और प्रबंधन की जानकारी लोगों को दी जाएगी। साथ ही 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों का डिजिटल हिमोग्लोबिनो मीटर के उपयोग से गंभीर एनीमिया अर्थात खून की कमी की स्क्रीनिंग कर उसका प्रबंधन किया जा रहा है।दस्त की रोकथाम के लिए ओआरएस और जिंक के उपयोग के प्रति सामुदायिक जागरूकता लाई गई। जिन घरों में 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे हैं, वहाँ ओआरएस पेकेट्स का वितरण भी किया गए हैं। इसके अतिरिक्त 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन 'ए' का घोल पिलाया जा रहा है।

डेंगू के 4 नए केस मिल, 21 पर पहुंचा आंकड़ा :

शहर में लगातार डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं। रविवार को भी 4 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के मुताबिक अब तक 21 लोगों में इंदौर मे डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 16 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। सीएमएचओ ने बताया कि बरसात के मौसम में बीमारियां फैलने का खतरा अधिक रहता है। इस मौसम में होने वाली बीमारियां खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है, लापरवाही जानलेवा हो सकती है। बरसात के मौसम में होने वाली बीमरियां जैसे सर्दी, जुखाम, बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा एवं टाइफाइड हो सकते है सर्दी, जुखाम, बुखार से बचने के लिए बारिश में ज्यादा देर तक न भीगे, भीगने से बचे, भीगने पर शरीर को साफ-कपड़े से पोछे तुरंत कपड़े बदले। मलेरिया से बचने के लिये अपने घर के आसपास गड्ढा न होने दें, अगर गड्ढा हो तो, उसमें पानी इकठा न होने दें। हैजे से बचने के लिए घर के आसपास सफाई रखें, गंदा पानी उपयोग में न लायें, पानी को छानकर या उबालकर उपयोग करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com