Datia: यूपी के डिप्टी सीएम और एमपी के गृहमंत्री प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल, विभिन्न मुद्दों पर की बातचीत
हाइलाइट्स :
रविवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले के दौरे पर
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी दतिया पहुंचे
प्रबुद्धजन सम्मेलन में यूपी के उप मुख्यमंत्री और एमपी के गृहमंत्री का पुष्प माला से स्वागत
Datia News: आज यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा निजी कॉलेज द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए और विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की है।
प्रबुद्धजन सम्मेलन में यूपी के उप CM और MP के गृहमंत्री का पुष्प माला से स्वागत
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले के दौरे पर हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी दतिया पहुंचे। प्रबुद्धजन सम्मेलन में यूपी के उप मुख्यमंत्री और एमपी के गृहमंत्री का पुष्प माला से स्वागत किया गया।

गृहमंत्री ने दिए ग्रामीणों की समस्या हल करने के निर्देश
इस सम्मेलन में गृहमंत्री ने काॅलोनी वासियों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए उन्हें सड़क और लाइट की सौगात दी साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को उनकी समस्याओं को निराकरण के निर्देश जारी किए।
नागरिकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद:
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- दतिया में आज सुबह प्रबुद्धजन सम्मेलन में शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया, कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी भी विशेष रूप से शामिल हुए।
नरोत्तम मिश्रा 8 एवं 9 अक्टूबर को जिले के प्रवास पर
आपको बताते चलें कि, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 8 एवं 9 अक्टूबर को जिले के प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित। ऐसे में आज 8 अक्टूबर को डॉ. मिश्रा प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।