प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि
प्रमोद महाजन की पुण्यतिथिSudha Choubey - RE

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि आज, CM शिवराज समेत कई नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

आज 3 मई को प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि है, ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने वाले नेताओं में सबसे खास नाम 'प्रमोद महाजन' का है। आज जिस तरह गृहमंत्री अमित शाह को बीजेपी का मास्टर रणनीतिकार और संकटमोचन के रुप में भी जाना जाता है। लगभग दो दशक पहले दोनों का श्रेय प्रमोद महाजन अपने नाम कर चुके थे। हालांकि, असमय मौत हो जाने के कारण से 'प्रमोद महाजन' राष्ट्रीय राजनीति में वो कद हासिल नहीं कर पाए, जिसके वह हकदार थे। 22 अप्रैल 2006 को उनके ही छोटे भाई प्रवीण महाजन ने उन्हें गोली मार दी। 13 दिनों तक मौत से संघर्ष के बाद आज के ही दिन 3 मई को उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। आज 3 मई को प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि है, ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. प्रमोद महाजन जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। अपने अद्वितीय संगठन कौशल और विजनरी लीडरशिप के द्वारा आपने समाज की अप्रतिम सेवा की है। आपकी पावन स्मृतियां लोककल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।"

नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:

वहीं, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, कुशल संगठनकर्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय प्रमोद महाजन जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।"

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट:

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रमोद महाजन जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। अपनी निःस्वार्थ कर्म साधना से संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय प्रमोद महाजन जी का संगठन के प्रति समर्पणभाव हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी हैं।"

विश्वास सारंग ने भी दी श्रद्धांजलि:

वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने तित करते हुए हुए कहा कि, "राष्ट्रवादी विचारधारा के ओजस्वी स्वर, जनप्रिय राजनेता, प्रखर वक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. श्री प्रमोद महाजन जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपके उत्कृष्ट राजनीतिक मूल्य एवं राष्ट्रसेवा हेतु आपका अविस्मरणीय योगदान हम सभी के लिए महान प्रेरणा है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com