MP में डेल्टा+वैरिएंट पर फैसला: जिलों से सैंपल भेजकर होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के सम्बंध में हुई बैठक, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने निर्णय की जानकारी देते हुए कहा- सभी जिलों से सैंपल भेजकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी।
MP में डेल्टा+वैरिएंट पर फैसला
MP में डेल्टा+वैरिएंट पर फैसलाSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के काबू में आने के बाद अब कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) के मामले मिलने से चिंता बढ़ गई है, बता दें कि कल मध्यप्रदेश में नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के सम्बंध में बैठक हुई, मध्य प्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

मध्यप्रदेश में डेल्टा+वैरिएंट पर बड़ा फैसला:

प्रदेश में नए डेल्टा प्लस वैरिएंट तेजी से अपने पैरा पसार रहा है, बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिए है, सरकार ने डेल्टा+वैरिएंट की समय पर पहचान कर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जिलों से सैंपल भेज कर जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) कराने का निर्णय लिया है, बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा-

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) ने कहा- सभी जिलों से सैंपल भेजकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी। सरकार जिले में कोरोना के मरीज, दोबारा संक्रमित होने वाले, वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना की चपेट में आने वाले और दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजेगी।

स्वास्थ्य विभाग ने किया तय-

मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों से 15 दिनों में 300 सैंपल सेंनिटल लैब को भेजे जाएंगे, इसमें से 50 सैंपल का रेंडम चयन कर एनएसडीसी दिल्ली को भेजा जाएगा।

MP में लगातार सामने आ रहे हैं डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले

बताते चलें कि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच डेल्टा प्लस वैरिएंट के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 3, उज्जैन में 2, रायसेन में 2 और अशोकनगर में 1 व्यक्ति में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई है। ये भी पढ़े- नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर प्रदेश में Delta Plus Variant

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com