आयुष विभाग भी कोरोना की रोकथाम के लिए जन-जागरण अभियान चलाए

भोपाल, मध्यप्रदेश : राज्य मंत्री कावरे ने विभागीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश। कार्यालय औषधिक नियंत्रक (आयुष) को दिया जाए नया स्वरूप।
आयुष विभाग भी कोरोना की रोकथाम के लिए जन-जागरण अभियान चलाए
आयुष विभाग भी कोरोना की रोकथाम के लिए जन-जागरण अभियान चलाएSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा है कि आयुष विभाग की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए जन-जागरण अभियान शुरू किया जाए। इसमें विभागीय अमला लोगों को जागरूक करे और आयुष पद्धति के उपयोग को समझाए। श्री कावरे सोमवार को मंत्रालय में आयुष विभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीमती करलिन खोंगवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

श्री कावरे ने कहा कि कार्यालय औषधि नियंत्रक (आयुष) को अलग से व्यवस्थित करने की जरूरत है, उसे नया स्वरूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि औषधि निर्माणकर्ता फर्मों की जिम्मेदारी है कि वे हर महीने की जानकारी दें। ड्रग इंस्पेक्टर को अधिकार दिए जाएं, ताकि दो साल से जानकारी नहीं देने वाली फर्मों को उनके द्वारा नोटिस दिया जा सके। राज्य मंत्री ने कहा कि हर तीन माह में प्रतिवेदन आवश्यक रूप से प्रस्तुत किया जाए।

श्री कावरे ने निर्देश दिए कि जो लाइसेंसधारी मानक के मापदंड में नहीं आते हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। अगले 15 दिन मे व्यवस्थाएं दुरूस्त करें। वे स्वयं पुन: इसकी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की जिला आयुष अधिकारी अगले 15 दिन में निरीक्षण कर प्रतिवेदन के साथ फोटो भेजें। उन्होंने सेंटर पर डॉक्टर और योग टीचर्स की व्यवस्था पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि योग करने के लिए भी लोगों को जागरू क किया जाए। कोरोना को बढऩे से रोकने में योग सहायक सिद्ध होगा। खासतौर पर 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और बीमारों को इससे जोड़ा जाए। कोरोना की रोकथाम के लिए महाविद्यालय और आयुष ग्राम में भी जागरूकता लाई जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com