महाकाल को टेसू के फूलों से बने रंग को अर्पित किया गया।
महाकाल को टेसू के फूलों से बने रंग को अर्पित किया गया।Raj Express

भक्तों ने 3 क्विंटल टेसू के फूलों से बने रंग से मनाई बाबा महाकाल के साथ रंग पंचमी

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में रंगपंचमी पर बाबा महाकाल अद्भुत श्रृंगार किया गया। श्रद्धालु और पुजारियों ने टेसू के फूलों से बाबा महाकाल के साथ रंग पंचमी का त्योहार मनाया।

उज्जैन। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में रंगपंचमी के अवसर पर भस्मआरती के दौरान 4 बजे जल से भगवान महाकाल का अभिषेक किया गया। वहीं बाबा महाकाल का श्रृंगार कर महाकाल को टेसू के फूलों से बने रंग को अर्पित किया गया। उसके बाद मंदिर में श्रद्धालु, पण्डे पुजारियों ने बाबा महाकाल के साथ रंग पंचमी का त्यौहार मनाया। इस दौरान गर्भगृह से लेकर नंदी हाल और कार्तिकेय मंडपम तक पूरा हाल रंगमय हो गया।

महाकालेश्वर मंदिर में टेसू के फूलों से बने सुंगधित रंग से रंग पंचमी का त्योहार मनाने की यह परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है। टेसू के फूलों को उज्जैन और आसपास के इलाकों से एकत्रित कर यहां बड़े बर्तन में गर्म पानी के साथ 2 दिन पहले 3 क्विंटल टेसू के फूलों को उबालकर शुद्ध रंग बनाया है। पंडित, पुजारियों का मानना है कि टेसू के फूल शुद्ध रूप से हर्बल होते हैं और इस रंग से ना तो शिवलिंग को नुकसान पहुंचता है। इस प्रकार आज सुबह हुई भगवान महाकाल की भस्म आरती में इन रंगों के साथ पण्डे, पुजारी और श्रद्धालुओं ने रंगपंचमी का त्योहार मनाया। साथी ही जो श्रद्धालु भस्मारती देखने आए थे उन्हें भी होली के रंगों से सराबोर कर दिया गया।

भस्मारती देखने आए श्रद्धालु  भी हुए होली के रंग में सराबोर
भस्मारती देखने आए श्रद्धालु भी हुए होली के रंग में सराबोर Raj Express

चल समारोह के साथ शाम को निकलेगी भव्य गेर

आज शाम छह बजे मंदिर के सभामंडप में भगवान वीर भद्र व ध्वज का पूजन होगा। इसके बाद चल समारोह की शुरुआत होगी। गेर में राजभवन से आया ध्वज, मंदिर का प्रतीक चांदी का ध्वज तथा 51 अन्य ध्वज शामिल रहेंगे। विद्युत रोशनी से झिलमिलाती झांकियां, विभिन्न वाद्य दल तथा मंदिर के पुजारी, पुरोहित अधिकारी आदि शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com