Dewas: खातेगांव पहुंचकर कमलनाथ ने जनसभा को किया संबोधित, BJP सरकार पर बोला हमला
देवास, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ देवास आए है। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा भी उपस्थित रहे, देवास जिले के खातेगांव पहुंचकर कमलनाथ ने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति, प्रत्याशी चयन आदि पर चर्चा की।
कमलनाथ का संबोधन :
इसके बाद कमलनाथ ने देवास जिले के खातेगांव में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए नाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा- शिवराज जी ना केवल घोषणा की मशीन हैं बल्कि वे झूठ बोलने की मशीन भी हैं' 18 साल बाद CM को बहनें याद आई हैं। 3 दिन पहले CM ने पंच क्रांति की घोषणा की, यह क्रांति उन्हें 18 वर्षों बाद याद आई हैं।
जनसभा में किसानो के मुद्दों के साथ ही नेमावर हत्याकांड का किया जिक्र
आगे कमलनाथ ने जनसभा में किसानो के मुद्दों के साथ ही नेमावर हत्याकांड का जिक्र किया है साथ ही उन्होंने जनता से कहा- कांग्रेस का साथ का मत देना, कमलनाथ का साथ मत देना, सच्चाई का साथ जरूर देना, सच्चाई आपके सामने है। वही मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- जन-जन की आस कमलनाथ, जनता का विश्वास कमलनाथ।
चुनाव को देखते हुए नेता एक-दूसरे पर कर रहे कटाक्ष
बताते चलें कि, प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दोनों पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।