डिंडौरी : सीएम ने डीएसओ को किया सस्पेंड
डिंडौरी : सीएम ने डीएसओ को किया सस्पेंडSocial Media

डिंडौरी : सीएम ने उज्ज्वला योजना के तहत कार्ड बनाने में लापरवाही करने के मामले में डीएसओ को किया सस्पेंड

डिंडौरी, मध्यप्रदेश। एमपी के नरसिंहपुर के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान डिंडौरी पहुंचे है। यहां आयोजित शिविर में CM शिवराज ने मंच से डीएसओ को निलंबित किया है।

डिंडौरी, मध्यप्रदेश। एमपी के नरसिंहपुर के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान डिंडौरी पहुंचे है। यहां मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान` के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान' के अंतर्गत आयोजित शिविर में शामिल होकर सीएम शिवराज ने गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ यहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है।

शिविर में विभिन्न योजनाओं का हितलाभ हितग्राहियों को सौंपा :

वही मुख्यमंत्री ने डिंडौरी के ग्राम जोगी टिकरिया में 'मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान' के अंतर्गत आयोजित शिविर में विभिन्न योजनाओं का हितलाभ हितग्राहियों को सौंपा। इस अवसर पर कई नेता एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस शिविर में सीएम ने NEET क्वालिफाई करने वाले बच्चों को टैबलेट और डिक्शनरी भेंटकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

वही, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में सीएम शिवराज ने उज्ज्वला योजना के तहत कार्ड बनाने में लापरवाही करने के मामले में डीएसओ टीकाराम अहिरवार को सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में प्राप्त हो जाना चाहिये। गड़बड़ करने वालों को मैं छोड़ूंगा नहीं, कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, मेरे बहनों और भाईयों, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का उद्देश्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से छूटे हुए हितग्राहियों को तुरंत लाभ उपलब्ध कराना है। हमारे गरीब व जनजातीय भाई-बहनों को दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, अधिकारी-कर्मचारी पंचायत में ही जाकर उन्हें लाभ प्रदान करें। सीएम बोले- शिविर में पहुंचे हितग्राहियों के हाथ उठवा कर विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने या नहीं मिलने की जानकारी ली। जिन योजनाओं के क्रियांवयन में कमी पाई गई उस योजना के विभागीय अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये

  • आपके गांव में नल जल योजना की पाइप लाइन और पानी की टंकी के निर्माण समेत हर काम पर नजर रखें। निर्माण कार्य में गड़बड़ी हो तो सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत जरूर करें

  • शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे गरीब भाई-बहनों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना लगाना पड़े। उनकी पंचायत में ही अधिकारी-कर्मचारी आकर उनकी समस्याओं का हल करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com