Dindori: सड़क से उतरकर नाली में जा घुसा अनियंत्रित वाहन, दुर्घटना में कई लोग घायल
डिंडौरी, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। अब मध्यप्रदेश के डिंडौरी में हादसा हो गया है। यहां अनियंत्रित वाहन सड़क से उतरकर नाली में जा घुसा है। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए है।
डिंडौरी के मूसर घाट पर हुआ हादसा:
ये हादसा डिंडौरी के मूसर घाट पर हुआ है। यहां अनियंत्रित वाहन सड़क से उतरकर नाली में घुस गया है। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक सवार घायल हो गए है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल हुए लोग जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र व कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। घायलों में मदन सिंह, मुन्नीबाई, गुलबी बाई, रतन सिंह, ज्ञानवती धुर्वे, गोमती, वेदवती, गिरजा बाई, पार्वती बाई, पनकु, नरेंद्र सहित अन्य शामिल हैं। इधर इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
इससे पहले आज धार (Dhar) जिले के सरदारपुर में भीषण हादसा हुआ। जिसमें सरदारपुर के 2 और राजगढ़ के 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ये दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, कार का अगला हिस्सा ट्राले के पिछले पहिये तक जा पहुंचा। वहीं, इस हादसे के बाद से ट्राला चालक फरार बताया जा रहा है।
एमपी में आसमान छूने लगा है हादसों का ग्राफ
बता दें, एमपी में सड़क हादसों का ग्राफ आसमान छूने लगा है, अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में अभी तक कई मौतें हो चुकी हैं। इतनी मौतें होने के बावजूद वाहनों की रफ्तार व चालकों की लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है और इससे लोगों की मौत हो रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।