विवेक अग्निहोत्री ने सीएम से की सौजन्य भेंट
विवेक अग्निहोत्री ने सीएम से की सौजन्य भेंटSocial Media

आज The Kashmir Files फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सीएम से की सौजन्य भेंट

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज एमपी के सीएम शिवराज ने मिले फिल्म The Kashmir Files के निर्देशक, सीएम शिवराज ने निवास पर उनका स्वागत, अभिनंदन किया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। जबसे बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज हुई है, तबसे सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा हर जगह देखी जा रही है। इस बीच आज बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री निवास पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की।

सीएम शिवराज ने किया कू :

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा- कश्मीर से विस्थापित पंडित परिवारों की पीड़ा को उद्धृत करती फिल्म TheKashmirFiles के निर्देशक का निवास पर स्वागत, अभिनंदन किया। देश के इस गंभीर मुद्दे पर अद्भुत फिल्म निर्माण के लिए उन्हें और पूरी टीम को बधाई दी। यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए।

बता दें, आज कश्‍मीरी पंडितों के जबरन पलायन को दर्शाती फिल्‍म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' के निर्देशक विवेक अग्‍निहोत्री भोपाल शहर में हैं। सुबह वह एमपी के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्‍मार्ट सिटी पार्क पहुंचे और पौधारोपण किया। मिली जानकारी के मुताबिक आज विवेक अग्‍निहोत्री माखनलाल चतुर्वेदी विवि के बिशनखेड़ी परिसर में चित्र भारती फिल्‍म समारोह के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।

कश्मीर के हमारे भाई-बहनों का जो दर्द कभी दुनिया के सामने आया ही नहीं, उसे सामने लाना साहसिक कार्य है। श्री विवेक अग्निहोत्री जी के साहस को प्रणाम करता हूं। कश्मीर मां शारदा और भगवान शिव जी की पवित्र धरा है, जिसने दुनिया को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इन दिनों बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है, फिल्म को देख दर्शक इमोशनल हो रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ फिल्म को लेकर लगातार सियासी घमासान जारी है। जहां इस फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को समर्थन मिल रहा है, वहीं इस फिल्म का विरोध भी किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com