दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पांच फरवरी से होगी शुरू
दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पांच फरवरी से होगी शुरू RE-Bhopal

लोकसभा चुनाव के चलते माशिमं की दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पांच फरवरी से होगी शुरू

MP SCHOOL EXAM: दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी व बारहवीं की परीक्षा 5 मार्च को समाप्त हो जाएगी। दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा।

हाइलाइट्स :

  • माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी है।

  • परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित समय से एक महीने पहले कर दिया है।

  • प्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी में परिवर्तन करना होगा।

भोपाल। लोकसभा चुनाव के चलते मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी बुधवार को जारी कर दी है। दसवीं की बोर्ड परीक्षा पांच फरवरी 2024 व बारहवीं की छह फरवरी 2024 से शुरू होगी। दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी व बारहवीं की परीक्षा 5 मार्च को समाप्त हो जाएगी। दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा। गौरतलब है कि इस बार नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है, जबकि अगले साल 2024 अपै्रल-मई में लोकसभा चुनाव होना है। इससे शिक्षकों की ड्यूटी रहेगी। साथ ही स्कूलों को पोलिंग बूथ भी बनाया जाता है।

इस कारण माशिमं ने परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित समय से एक महीने पहले कर दिया है। वहीं, परीक्षा के निर्धारित कार्यक्रम एक महीने पहले करने से लोक शिक्षण संचालनालय को तिमाही, अद्र्घवार्षिक व प्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी में परिवर्तन करना होगा। साथ ही सिलेबस को भी दिसंबर माह तक पूरा करवाना होगा। जिससे दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को जनवरी में रिवीजन का पर्याप्त समय मिल सके।

वर्ष 2024 में दसवीं परीक्षा की समय सारिणी

  • सोमवार 5 फरवरी हिंदी

  • बुधवार 7 फरवरी उर्दू

  • शुक्रवार 9 फरवरी संस्कृत

  • मंगलवार 13 फरवरी गणित

  • गुरुवार 15 फरवरी मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्र के लिए प्रश्र-पत्र

  • सोमवार 19 फरवरी अंग्रेजी

  • गुरुवार 22 फरवरी विज्ञान

  • सोमवार 26 फरवरी सामाजिक विज्ञान

  • बुधवार 28 फरवरी एनएसक्यूएफ

वर्ष 2024 बारहवीं परीक्षा की समय सारिणी

मंगलवार 6 फरवरी हिंदी गुरुवार 8 फरवरी अंग्रेजी शनिवार 10 फरवरी ड्राईंग एंड डिजायनिंग सोमवार 12 फरवरी भौतिकी, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बैंड्री, मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास मंगलवार 13 फरवरी मनोविज्ञान गुरुवार 15 फरवरी बायोटेक्नालाजी, गायन वादन, तबला पखावज शुक्रवार 16 फरवरी बायोलाजी, शनिवार 17 फरवरी इन्फारमेटिक प्रैक्टिसेस, मंगलवार 20 फरवरी संस्कृत, बुधवार 21 फरवरी रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली आफ साइंस एंड मैथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, शुक्रवार 23 फरवरी समाजशास्त्र, मंगलवार 27 फरवरी मेथमेटिक्स, बुधवार 28 फरवरी नेशनल स्क्ल्सि क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा, गुरुवार 29 फरवरी राजनीति शास्त्र, शनिवार 2 मार्च भूगोल, क्राप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया, विज्ञान एवं स्वास्थ्य, सोमवार 4 मार्च कृषि मानविकी, होम साइंस, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, मंगलवार 5 मार्च उर्दू, मराठी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com