मण्डला : छापा मारने के पहले हाइवे ट्रीट ढाबा संचालक को आबकारी टीम ने कर दिया अलर्ट

आस-पास के क्षेत्रों में बिक रही अवैध शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की।
अवैध शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की।
अवैध शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की। संवाददाता।

मण्डला, मध्य प्रदेश। नगर व आस-पास के क्षेत्रों में बिक रही अवैध शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की, लेकिन जिस जगह अवैध शराब का जखीरा मिलता वहां आबकारी की टीम ने पहले ही सूचना देकर संचालक को अलर्ट कर दिया। जिससे हाईवे ट्रीट ढाबा संचालक शराब की रखी पेटियां सर्तकता बरते हुये वहां से हटा दिया गया। इससे यही प्रतीत हो रहा है कि हाईवे ट्रीट ढाबे के संचालक से आबकारी टीम से सांठगांठ है। इसलिए बेखौफ होकर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 30 के किनारे ढाबा खोलकर शराब पिलाई जा रही है। जबकि शासन ने सख्त निर्देश जारी किये हैं कि नर्मदा से पांच किमी के दायरे में कहीं भी शराब का विक्रय किया जा रहा है तो उस पर कार्यवाही करें, वहीं सड़क किनारे खुले ढाबों में शराब पिलाई जा रही है तो ढाबा संचालक के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाये।

पुलिस और आबकारी का संरक्षण, पिलाई ढाबे में शराब :

सूत्रों से जानकारी मिली है कि हाईवे ट्रीट ढाबा के संचालक का नेटवर्क अधिक तगड़ा होने के कारण कार्यवाही नहीं हो पा रही है क्योंकि पुलिस और आबकारी विभाग का संरक्षण हाईवे ट्रीट ढाबा के संचालक को मिल रहा है। दोनों विभाग से सांठ-गांठ कर प्रतिदिन हजारों की शराब हाईवे ट्रीट ढाबे में खपाई जा रही है। ये ढाबा नर्मदा सीमा से पांच किमी के अंदर है और पांच किमी के अंदर नर्मदा सीमा से लगे क्षेत्र में शराब बेचना और पिलाना दोनों ही प्रतिबंधित है, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग के मिल रहे संरक्षण के कारण हाईवे ट्रीट ढाबे में खुलेआम शराब बेची और पिलाई जा रही है फिर भी कार्यवाही नहीं हो रही है जो इस बात की ओर इशारा करता है कि निश्चित ही ढाबा संचालक को दोनों विभाग का संरक्षण मिल रहा है।

ढाबे में रखी अवैध शराब का वीडियो वायरल :

आबकारी विभाग को भले ही हाईवेट्रीट ढाबे के संचालक गुमराह कर दिया हों कि ढाबे में शराब न पिलाई जा रही है और ना ही विक्रय की जा रही है, लेकिन हाईवे ट्रीट ढाबे से अवैध शराब बेची जा रही है साथ ही खुलेआम शौकीनों को शराब पिलाई भी जा रही है। जिसका वीडियो राज एक्सप्रेस को उपलब्ध कराया गया है। जब इस संबंध में आबकारी डीओ खेमराज सैयाम से चर्चा हुई तो उन्होंने कहा कि समाचार के माध्यम से मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि बड़ी खैरी के पास स्थित एनएच 30 के किनारे हाईवे ट्रीट ढाबे में अवैध शराब बेची जा रही है साथ ही शराब के शौकीनों को पिलाई जा रही है। आबकारी विभाग के स्टाफ की टीम गठित की गई है और उन्हें निर्देश दिये गये हैं कि नगर में जहां कहीं भी अवैध शराब विक्रय की जा रही है उन पर कार्यवाही की जाये साथ ही सड़क किनारे स्थित ढाबों की जॉच करें यदि वहां पर शराब पिलाई जा रही है तो ढाबा संचालक के विरूद्ध कार्यवाही करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com