खरगोन में पेट्रोल-डीजल भरा टैंकर पलटने से डिपो में धमाका
खरगोन में पेट्रोल-डीजल भरा टैंकर पलटने से डिपो में धमाकाSocial Media

खरगोन में पेट्रोल-डीजल भरा टैंकर पलटने से डिपो में धमाका, 22 से ज्यादा लोग घायल- सीएम ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले से आज बुधवार खबर आई है कि, खरगोन में पेट्रोल से भरा एक टैंकर बम की तरह ब्लास्ट हुआ। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

खरगोन, मध्य प्रदेश। एमपी के खरगोन (Khargone) जिले में आज बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। खबर आई है कि, खरगोन में पेट्रोल से भरा एक टैंकर बम की तरह ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत होने की भी खबर आ रही है। जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इंदौर स्थित एमवाय अस्पताल लाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर स्थित ग्राम अंजनगांव में हुआ है। यहां टैंकर टर्न पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद से ड्राइवर और क्लीनर फरार हैं। आदिवासी बाहुल्य गांव में जब लोगों को टैंकर पलटने की सूचना मिली, तो वे बर्तन लेकर पेट्रोल जमा करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान टैंकर में अचानक ब्लास्ट हुआ, जिसमें 25 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस:

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट इतना भयावह था कि एक युवती का तो केवल कंकाल बचा। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इनमें कई गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद से ड्राइवर और क्लीनर फरार हैं। टैंकर झिरनिया जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया।

हादसे में घायल हुए लोगों को पुलिस ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 7 बच्चे और 13 महिला-पुरुष शामिल हैं। 8 लोग गंभीर हैं, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है।

कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया:

खरगोन कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि, अंजनगांव के पास एक BPCL का टैंकर पलट जाने से उसमें आग लग गई। जिसे देखने पहुंचे कई ग्रामीण झुलस गए। फिलहाल उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि, इस दुःखद घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि 23 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल बीपीसीएल के अधिकारियों से बात की गई है।

सीएम शिवराज ने जताया दुख:

घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "इंदौर से खरगौन जा रहे पेट्रोलियम उत्पाद के टैंकर के थाना बिस्टान के अंजन गांव के पास पलटने से हुई दुर्घटना में निधन और कई भाई- बहनों एवं बच्चों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि, "इस दुर्घटना में घायल हुए भाई - बहनों के इलाज की प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की गई है। मौके पर जिला कलेक्टर और एसपी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। मैं सतत संभागीय कमिश्नर और कलेक्टर के संपर्क में हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com