सामूहिक गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे किसान कांग्रेस के नेता

6 अगस्त को ही दे दी गई थी पुलिस प्रशासन को सूचना फिर प्रकरण क्यों: मोहन बिश्नोई
 ब्लॉक किसान कांग्रेस कार्यालय में एक  बैठक में कहा कि प्रशासन सरकार के इशारे पर किसानों की आवाज दबाना चाहता है ।
ब्लॉक किसान कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक में कहा कि प्रशासन सरकार के इशारे पर किसानों की आवाज दबाना चाहता है ।राज एक्सप्रेस संवाददाता

खिरकिया, मध्य प्रदेश। किसान कांग्रेस के आह्वान पर हरदा जिले के लगभग 50 से अधिक गांवो में प्रदेश के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री कमल पटेल के पुतले जलाए गए। विरोध का मुख्य कारण किसानों से किये गए झूठे वादों के खिलाफ मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री द्वारा किसानों का ग्रीष्मकालीन मूंग समर्थन मूल्य पर मूंग नही खरीदना, 2020 का खरीफ फसल सोयाबीन का बीमा एक वर्ष बाद नहीं मिला। खिऱकिया में ब्लॉक किसान कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक रखी गई, बैठक में राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त टाले ने कहा कि प्रशासन सरकार के इशारे पर किसानों की आवाज दबाना चाहता है, ये हर आई हुई देश पर आपदा में भी उत्सव मनाने का काम करते हैं।

नकली खाद और नकली बीज का बड़ा कारोबार: सिरोही

किसान कांग्रेस के प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष केदार सिरोही ने कहा यह सरकार किसानों का हमेशा शोषण करती आई है। नकली खाद, नकली दवाई, नकली बीज बेचा गया, इंसानों को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है। किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रविशंकर शर्मा ने भी सरकार को किसान विरोधी बताया और आगे भी संघर्ष जारी रखने का कहा। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि इन्होंने किसानों की कर्ज माफी बंद की, किसानों को 2019 की 75 प्रतिशत राहत राशि नहीं दी, सोयाबीन का 500 रुपये बोनस नहीं दिया, 2019 का गेंहू का बोनस नहीं दिया, ऐसे कई किसान विरोधी निर्णय है, इनके और ये अपने आप को किसान पुत्र कहते हैं, जबकि वास्तव में किसान विरोधी है।

छीपाबड़ थाना पहुंचकर जताया विरोध

किसानों पर अपराधिक मामला दर्ज करने के विरोध दर्ज कराने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में सामूहिक गिरफ्तारी देने सैकड़ों किसान एवं पदाधिकारी थाने पहुँचे। किसान कांग्रेस के द्वारा खिरकिया में किये गए आपराधिक मामले में सामूहिक गिरफ्तारी देने पहुचे जहाँ थाना प्रभारी सुनील यादव ने दर्ज किए गए मामले में विवेचना कर निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। किसान कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि निष्पक्ष जांच कर मामले को खारिज किया जावे, क्योंकि पुतला दहन की सूचना किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई के द्वारा जिला प्रशासन को 6 अगस्त को दे दी गई थी। पुलिस प्रशासन को भाजपा नेताओं के दबाव में काम करना बंद कर देना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com