मध्यप्रदेश में ओले गिरने से किसानों की फसलें बर्बाद, बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से कई की मौत
मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की कमर तोड़ दी है। भोपाल, मंदसौर, आगर-मालवा और पन्ना में ओले गिरे है ओले से किसानों को नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसलें बिछ गई है वही तेज आंधी के साथ बारिश हुई कई जिलों में बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है।
मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश- कई स्थानों पर बारिश के साथ गिरे ओले:
मध्यप्रदेश में मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। राजधानी भोपाल में तेज बारिश हुयी, वहीं कुछ स्थानों पर ओले भी गिरने की सूचना आयी है। कल रात्रि राजधानी भोपाल सहित बैतूल, हरदा, रायसेन, सीहोर सहित अन्य स्थानों पर बारिश हुयी। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे, जिसके चलते रवी की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
कल ही एमपी के सीएम ने बयान देते हुए कहा था कि, दतिया, ग्वालियर और अशोकनगर जिले के कुछ स्थानों पर हुई ओलावृष्टि से फसलों की क्षति हुई है। मैं किसान भाइयों को आश्वस्त करता हूं कि हमने तत्काल इन क्षेत्रों के सर्वे के निर्देश दिए हैं। किसानों को राहत राशि और फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाएगा। जिसका बाद मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर एवं खनियाधाना तहसीलों के ओलावृष्टि से प्रभावित गांव का जिला कलेक्टर द्वारा भ्रमण करके फसलों को हुए नुकसान का चार दिन में सर्वे करके रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के निर्देश वहां के राजस्व विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को दिए हैं।
इंदौर-खंडवा में बिजली गिरने से 3 की मौत:
इसके अलावा बेमौसम बारिश से प्रदेश के कई जिलों में ऐसी घटनाएं भी हुई है, जिसमे लोगों की जान तक चली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के खंडवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इंदौर में भी बिजली गिरने से एक छात्र की मौत हो गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान भी प्रदेश में बारिश की संभावना जतायी जा रही है तथा कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी आशंका है। प्रदेश में अगले दो दिनों तक इसी तरह के मौसम के बने रहने की संभावना जतायी जा रही है। इसके बाद मौसम साफ हो सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।