2021 तक में ही किसानों की आय दुगनी की जाएगी : पटेल

महेश्वर, मध्य प्रदेश : किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने नर्मदा परिक्रमा के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के फायदों के बारे में बताया।
2021 तक में ही किसानों की आय दुगनी की जाएगी : पटेल
2021 तक में ही किसानों की आय दुगनी की जाएगी : पटेलSocial Media

महेश्वर, मध्य प्रदेश। कृषि मंत्री कमल पटेल देर शाम महेश्वर पहुँचे। यहां माँ नर्मदा के तट पर कृषि मंत्री पटेल ने परिवार सहित माँ नर्मदा की पूजा अर्चना की। नर्मदा परिक्रमा के दौरान महेश्वर पहुँचे मंत्री पटेल सहित परिवार से पंडित प्रदीप शर्मा ने पूजा अर्चना कराई । मंत्री पटेल ने मछली को दाना भी खिलाया। पत्रकारों से चर्चा में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दुगनी की जाएगी, परन्तु प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 2021 में ही किसानों की आय दुगनी करेंगे।

सोसायटी कर्मचारियों की हड़ताल से किसानों को समर्थन मूल्य के पंजीयन कराने में आ रही परेशानी एवं पिछले वर्ष मक्का एवं सोयाबीन की फसल समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के बाद भी किसानों के खाते में सर्मथन मूल्य की राशि नहीं मिलने को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री पटेल ने कहा कि सभी किसानों का समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय करने के लिए पंजीयन होगा। जिन किसानों को पूर्व में समर्थन मूल्य की राशि नही मिली उन किसानों के खाते में जल्द ही राशि डाली जाएगी। एक-एक किसानों को समर्थन मूल्य एवं मुआवजे की राशि भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी रकबे के आधार पर पहले की जाएगी। चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपये। जिससे छोटे किसानों को फायदा होगा। सर्व प्रथम गजराज यादव के यहां पर मंत्री पटेल का स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक भूपेंद्र आर्य ए मंडल अध्यक्ष प्रीतम पटेल महामंत्री विक्रम पटेल भूपेंद्र जैन ब्रमदत्त चौहान उपसंचालक मांगीलाल चौहान सहायक संचालक पियूष सोलंकी आर एस बडोले वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरएल वर्मा एसडीओ मानसिंह ठाकुर जगदीश बडोले वीपी जाट करही मंडी सचिव अनिल कुमार उजले थाना प्रभारी पीके मुवेल ए नायब तहसीलदार अनिल मोरे आदि मौजूद रहे।

किसान आलू भी उगाएगा और चिप्स भी बनाएगा :

किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने नर्मदा परिक्रमा के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योजना से लाभान्वित होकर किसान आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। किसान अब न सिर्फ खेतों में आलू उगाएंगे, बल्कि योजना का लाभ लेकर फैक्ट्रियां भी लगाएंगे और फैक्ट्रियों में आलू की चिप्स भी बनाएंगे। अलीराजपुर से सोमवार को प्रारंभ हुई यात्रा का पड़ाव बड़वाह है। किसान नेता श्री पटेल ने परिक्रमा के मध्य महेश्वर में घाट पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना के साथ आरती और वंदना भी की।

मंत्री श्री पटेल अलीराजपुर से कोटेश्वर, धरमपुरी, खलघाट और धामनौद होते हुए महेश्वर पहुँचे। परिक्रमा के दौरान मार्ग में आने वाले गाँवों में किसानों से मुलाकात और चर्चा की। उन्होंने नये कृषि कानून, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के साथ ही 15 मार्च से गेहूं के साथ चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के फायदों के बारे में बताया। श्री पटेल ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकारें निरंतर किसानों के कल्याण के लिये कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ लेकर किसान उद्योग-धंधे लगाने में सक्षम बनेंगे। वे कृषि आधारित उद्योग-धंधे लगाकर बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध करायेंगे। नर्मदा मैया के आशीर्वाद से प्रदेश के किसान समृद्धशाली होंगे। कृषि मंत्री पटेल मंगलवार सुबह बड़वाह से अगले पड़ाव के लिए नर्मदा मैया की परिक्रमा प्रारंभ करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com