इंदौर के एक टायर के गोदाम में में लगी भीषण आग, अचानक उठने लगीं आग की ऊंची लपटें
इंदौर, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों से आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। अब आगजनी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। इंदौर शहर के एक टायर के गोदाम में भीषण आग लग गई है। अचानक गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है।
शहर के भंवरकुंआ क्षेत्र में एक टायर के गोदाम में लगी आग :
ये आग शहर के भंवरकुंआ क्षेत्र में एक टायर के गोदाम में लगी है। ऐसे में अचानक आग की ऊंची- ऊंची लपटें उठने लगीं, आग लगने से क्षेत्र में हर तरफ धुंआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह गोदाम पुराने टायरों का है। यहां आग कैसे लगी है अभी आग लगने का कारण सामने नहीं आया है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम:
बता दें, शहर के भंवरकुंआ क्षेत्र में एक टायर के गोदाम में भीषण आग लगने से एप्पल अस्पताल और पेट्रोल पंप के पीछे दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। जिसके बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।
इससे पहले भी इंदौर शहर से सामने आ चुकी है ऐसी कई घटनाएं
देश-प्रदेश में आए दिन कहीं न कहीं से कुछ अनहोनी की खबरें सामने आ ही रही हैं। इसी बीच अब आगजनी की घटनाएं लगातार तहलका मचा रही हैं। फरवरी में इंदौर- देवास नाका पर फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी, इंदौर- देवास नाका पर फाइबर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अंदर काम कर रहे कर्मचरियों में हड़कंप मच गया था।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।