सतना के टेंट गोदाम में भीषण आग
सतना के टेंट गोदाम में भीषण आगSocial Media

सतना के टेंट गोदाम में भीषण आग, आसमान में दिखा काला धुआं, मशक्कत के बाद पाया गया काबू

सतना जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आज मैहर बाईपास में बने एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई।

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश के सतना जिले से आई बड़ी खबर

  • सतना के टेंट गोदाम में भीषण आग

  • आसमान में दिखा काला धुआं, मशक्कत के बाद पाया गया काबू

  • आग में टेंट हाउस में रखा सामान जलकर हुआ खाक

सतना, मध्य प्रदेश। एमपी के सतना जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आज मैहर बाईपास में बने एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके बाद यहां हड़कप मच गया।

सामान जलकर हुआ खाक:

मिली जानकरी के अनुसार, सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत इस टेंट हाउस के संचालक ओम प्रकाश गुप्ता है, टिकुरिया टोला वार्ड नंबर 44, टेंट हाउस में करोड़ों का सामान रखा हुआ था। जिसमें फर्नीचर कुर्सी टेबल सोफे सहित अन्य सामग्रियां मौजूद थी। आग में सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।

टेंट हाउस संचालक के अनुसार, उन्हें करीब 10:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि उनके टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी हुई है, आनन-फानन में दमकल और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इस दौरान आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते ही देखते गोदाम के अंदर रखी टेंट हाउस की पूरी सामग्री जलकर खाक हो गई। घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। आग को नियंत्रण पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगी हुई थी, जिसमें करीब 15 राउंड पानी लाया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co