Bhopal: अन्ना नगर में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल से कई आगजनी की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में खबर मिली है कि, भोपाल के अन्ना नगर में भीषण आग से हड़कंप मच गया है। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। इससे यहां अफरा-तफरी मच गई। धुआं और आग की लपटें उठती देख तुरंत फायर बिग्रेड कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी गई।
घटना अन्ना नगर की
ये घटना अन्ना नगर की है। बताया जा रहा है कि, अन्ना नगर में सिलेंडर फटने से झुग्गियों मे भीषण आग लगी है। अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के मुताबिक अन्ना नगर में सिलेंडर से झुग्गी में आग भड़की है आग तेजी से भड़की और दो झुग्गियों को भी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन झुग्गियां जलकर खाक हो गई है। ऐसे में झुग्गी में रह रहे परिवार ने किसी तरह बाहर भागते हुए अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।

इससे पहले राजधानी के हबीबगंज इलाके में लगी थी भीषण आग
भोपाल में आग ने तबाही मचा रखी है, इससे पहले राजधानी के हबीबगंज इलाके में भीषण आग लगी है। यहां पंडित दीनदयाल परिसर पुराने प्रदेश भाजपा कार्यालय के ठीक बगल वाले काम्पलेक्स में मौजूद जायका पान भंडार में पान खाने पहुंचे सब्जी विक्रेता ने एक सिगरेट जलाई और बगैर बुझाए पास में ही फेंक दी। सिगरेट उड़कर पास की एक दुकान के अंदर चली गई और वहां रखे कागज में आग लग गई। वही, बीते दिनों ही राजधानी के भारत टाकीज इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई थी, देखते ही देखते गोदाम में आग की लपटें उठने लग गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।