कोर्ट में पेश किये जाएंगे CGST के पांच अधिकारी
कोर्ट में पेश किये जाएंगे CGST के पांच अधिकारीRE- Bhopal

कोर्ट में पेश किये जाएंगे CGST के पांच अधिकारी, CBI ने 7 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था

14 जून को इन्हे कोर्ट ने 7 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेजा था। इन आरोपियों में सुपरीटेंडेंट कपिल कांबले, सोमेन गोश्वामी और 3 इंस्पेक्टर प्रदीप हजारी, वीरेंद्र जैन और विकास गुप्ता शामिल है।

जबलपुर, मध्यप्रदेश। केन्द्रीय जाँच एजेंसी (CBI ) जबलपुर की टीम ने सेंट्रल जीएसटी (CGST) के कार्यालय अधीक्षक, इस्पेक्टर सहित पांच अधिकारियों को सात लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा था। इन्हे 7 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया था जो आज ख़त्म हो रही है। आरोपियों को आज 2 बजे के आस पास जांच एजेंसी विशेष कोर्ट में पेश करेगी। 14 जून को इन्हे कोर्ट ने 7 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेजा था। ये आरोपी 7 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाए थे। इन आरोपियों में सुपरीटेंडेंट कपिल कांबले, सोमेन गोश्वामी और 3 इंस्पेक्टर प्रदीप हजारी, वीरेंद्र जैन और विकास गुप्ता शामिल है।

क्या था पूरा मामला :

14 जून को सीबीआई ने इन आरोपियों को 7 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। रिश्वत की तय रकम 35 लाख में से 25 लाख की रिश्वत एक हफ्ते पहले ही फरियादी दे चुका था। इन आरोपियों के आवास से जांच एजेंसी ने 81 लाख रुपये की नगदी व अन्य संपत्ति संबंधी दस्तावेज बरामद किये थे। विशेष न्यायधीश आलोक कुमार सक्सेना की अदालत ने इन आरोपियों को 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com