फॉलो-अप: धार में बांध को बचाने की कमान सेना के हाथ में
फॉलो-अप: धार में बांध को बचाने की कमान सेना के हाथ मेंSocial Media

फॉलो-अप: धार में बांध को फूटने से बचाने के लिए अब सेना ने संभाला मोर्चा, इन जगहों से पहुंची NDRF

धार, मध्यप्रदेश। कभी भी फूट सकता है कोठीदा बांध, ऐसे में बांध को फूटने से बचाने के लिए अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।

धार, मध्यप्रदेश। धार में भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे बांध में लीकेज के बाद पानी का रिसाव बढ़ गया है। शुक्रवार सुबह भारी मात्रा में बांध के एक तरफ की मिट्‌टी बह गई। मिट्‌टी से बनी डैम वॉल का बड़ा हिस्सा ढह गया जिसके बाद प्रशासन ने आसपास के 11 गांवों को खाली कराया। इस पूरे मामले में प्रशासन सतर्क है।

बांध को बचाने की कमान सेना के हाथों में:

मिली जानकारी के मुताबिक अब यहां बांध को फूटने से बचाने के लिए सेना ने मोर्चा संभाल लिया है, देर रात सेना के जवान धार पहुंचे। वहीं सुबह मेजर समेत आर्मी के 40 जवान बांध पहुंच गए। इधर NDRF की सूरत, वडोदरा, दिल्ली और भोपाल से एक-एक टीम भी रवाना हुई है। हर टीम में 30 से 35 ट्रेंड जवान शामिल हैं।

मंत्री-अफसर पहुंचे मौके पर:

आज सुबह जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, उद्योग संवर्धन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी भी आ गए हैं। उनकी मॉनिटरिंग में ही डैम के दूसरे छोर से वैकल्पिक नहर बनाने की कोशिशें चल रही हैं। प्रशासन का मानना है कि इस बनने वाली नहर से एक बार पानी का फ्लो शुरू हो जाएगा, तो डैम में पानी का दबाव कम होता चला जाएगा।

तुलसी सिलावट ने ट्वीट कर लिखा-

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने ट्वीट कर लिखा- भारुड़पुरा में निर्माणाधीन कारम डेम पर निरीक्षण जारी। कार्य का अंतिम प्रारुप पूर्ण होने तक संबंधित सभी दिशा निर्देश पूर्ण हों ऐसी कोशिश निरंतर रहेगी। सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है। साथ ही बेहद तेजी से दोनों ओर से पानी की निकासी की जा रही है।

शासन और प्रशासन का अमला पूरी तरह से मुस्तैद है और रहवासियो के साथ है। मैं स्वयं संतोषजनक स्तर पर कार्य आने तक मौके पर ही रहूंगा। मध्यप्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के साथ खड़ी है, घबराएं नहीं।

मंत्री तुलसी सिलावट

फॉलो-अप: धार में बांध को बचाने की कमान सेना के हाथ में
धार: निर्माणाधीन बांध में लीकेज के बाद बढ़ता जा रहा पानी का रिसाव, प्रशासन ने गांवों को कराया खाली

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com