लाडली बहना योजना के लिए निगम के सभी जोन में शिविर,कियोस्क सेंटर पर नि:शुल्क हो रहा है ई-केवायसी अपडेट
इंदौर। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिला हितग्राहियों को अधिक से अधिक योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य नगर निगम द्वारा 13 एवं 14 मार्च 2023 को निगम के समस्त जोनल कार्यालय मे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए महिला हितग्राहियों के समग्र ईकेवाईसी को अपडेट करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत समग्र ई केवायसी अपडेट करने हेतु जोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 48 में पंचेश्वर शिव मंदिर पार्षद कार्यालय के पास सेंट पॉल स्कूल में लगाये गये शिविर का विभागीय अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वार्ड क्रमंाक 48 में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिला हितग्राहियो को योजना का लाभ प्राप्त हो इस हेतु लगाये समग्र ई केवायसी अपडेट कार्य का अवलोकन करते हुए, निगम अधिकारियो व स्टाफ से कार्य की जानकारी ली गई, इसके साथ ही शिविर में महिला हितग्राहियो से आयुक्त महोदय द्वारा चर्चा की जाकर उनसे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ में एक से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जानकारी देते हुए, शिविर में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं अथवा अन्य सहायता के संबंध में भी चर्चा की गई।
स्वयं भी कर सकती है केवायसी अपडेट
आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ई केवायसी अपडेट हेतु लगाये गये शिविर में निगम कर्मचारियो के माध्यम से ई केवाससी अपडैट किया जा रहा है, जिसमें निगम अधिकारी व कर्मचारी महिला हितग्राहियो का ई केवायसी अपडेट करने के साथ ही उन्हे योजना की जानकारी भी दे रहे है। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत समग्र ई केवायसी अपडेट करना आवश्यक है, इस हेतु निगम के माध्यम से शहर के प्रत्येक जोनल क्षेत्र में एक-एक वार्ड में शिविर के माध्यम से ई केवायसी अपडेट करने का कार्य प्रारंभ किया गया है, जहां पर महिला हितग्राही अपना ईकेवायसी अपडेट करा सकती है। इसके साथ ही शासन निर्देशानुसार पात्र महिला हितग्राही को अधिक से अधिक योजना का लाभ प्राप्त हो इस हेतु शहर के समस्त एमपी ऑनलाईन कियोस्क व सीएससी सेंटर पर नि:शुल्क ई केवायसी अपडेट करना का कार्य किया जा रहा है, जहां पर महिला हितग्राही स्वंय जाकर नि:शुल्क केवायसी अपडेट करा सकती है। साथ ही महिला हितग्राही स्वंय तथा परिवार के सदस्य की सहायता से समग्र की वेबसाइड पर जाकर बिना लॉगइन व बिना पासवर्ड के भी अपना समग्र ईकेवायसी अपडेट कर सकती है। शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिला पात्र हितग्राही का ई केवाईसी अपडेट होना आवश्यक है इस हेतु विगत दिनों में नगर निगम शहरी गरीबी उपशमन विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया था।
यहां आज भी रहेंगे शिविर
जोन क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 4 में शिक्षक नगर पार्षद कार्यालय के पास। जाोन क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 8 में बिजासन कॉलोनी पार्षद कार्यालय के पास। जोन क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 56 में जीवन की फेल मुक्तिधाम के सामने। जोन क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 10 में बाणगंगा मेन रोड पार्षद कार्यालय के पास। जोन क्रमांक 5 वार्ड क्रमांक 28 में नवनाथ कोल्हे सामूहिक भवन। जोन क्रमांक 06 वार्ड क्रमांक 24 में कुलकर्णी भट्टा। जोन क्रमांक 7 वार्ड क्रमांक 29 में जोनल कार्यालय जोन 7 परिसर। जोन क्रमांक 8 वार्ड क्रमांक 36 में आशीर्वाद चौराहा। जोन क्रमांक 9 वार्ड क्रमांक 47 में स्कीम नंबर 91 पानी की टंकी अनाज मंडी। जोन क्रमांक 10 वार्ड क्रमांक 38 में नर्मदा पानी की टंकी बड़ा खजराना। जोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 48 में पंचेश्वर शिव मंदिर पार्षद कार्यालय के पास सेंट पॉल स्कूल। जोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 66 में माणिकबाग ब्रिज के नीचे। जोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 में अंबे धाम मंदिर इंद्रपुरी। जोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 79 में प्राइस एकेडमी स्कूल विदुर नगर। जोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 2 में चंदन नगर पार्षद कार्यालय के पास। जोन क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 1 में खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास सिरपुर। जोन क्रमांक 17 वार्ड क्रमांक 18 में जोनल कार्यालय के पास शिव कंठ नगर। जोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 51 में नवलखा पार्षद कार्यालय के पास। जोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 41 में कालका माता मंदिर बंगाली चौराहा। अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि निगम के समस्त जोनल एवं वार्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में क्षेत्र के नागरिकों एवं पात्र हितग्राहियों को योजना का अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो इस हेतु वार्ड क्षेत्र में ऑटो रिक्शा के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।