बालाघाट पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ
बालाघाट पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथSocial Media

बालाघाट पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने किया स्वागत

बालाघाट, मध्यप्रदेश : कमलनाथ के बालाघाट पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उनका स्वागत किया है, जिले के खैरलांजी में रानी अवंतीबाई की प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए।

बालाघाट, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बालाघाट (Balaghat) में है। कमलनाथ के बालाघाट पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में उनका जोरदार स्वागत किया है।

कांग्रेस ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी बालाघाट जिले के खैरलांजी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए। "सबके साथ - कमलनाथ"

आस्था और विकास एक साथ, इसलिए दिलों में बसते हैं कमलनाथ।

मध्यप्रदेश कांग्रेस

कमलनाथ का स्वागत :

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बालाघाट जिले के खैरलांजी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा स्वागत किया। इसके बाद कमलनाथ बालाघाट जिले के खैरलांजी में रानी अवंतीबाई की प्रतिमा के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए है। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि, "कांग्रेस का हाथ, जन-जन के साथ"

बालाघाट के बाद छिंदवाड़ा जायेगे कमलनाथ :

पूर्व सीएम कमलनाथ आज बालाघाट के बाद छिंदवाड़ा जायेगे। बालाघाट में रानी अवंती बाई की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कमलनाथ वारासिवनी में मंडल-सेक्टर-बूथ इकाईयों के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद कमलनाथ जनसभा को भी संबोधित कर वोट की अपील करेंगे। कमलनाथ दोपहर दो बजे छिंदवाड़ा पहुचेंगे। आज से 25 सितंबर तक छिंदवाड़ा में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

चुनाव के रण में आज दिग्गजों का आमना-सामना-

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के रण में आज दिग्गजों का आमना-सामना होने वाला है। बालाघाट और छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चुनावी प्रचार पर रहेंगे और यहां दोनों नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोटों की अपील करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co