अपने जन्मदिन पर बोले पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा
अपने जन्मदिन पर बोले पूर्व मंत्री अनूप मिश्राSudha Choubey - RE

अपने जन्मदिन पर बोले पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा- मैं ना टायर्ड हूँ और ना रिटायर्ड हूँ

Gwalior News: पूर्व सांसद अनूप मिश्रा का आज जन्मदिन है। उन्होंने जन्मदिन के मौके पर खुद को नाबालिग भी बताया है।

Gwalior News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद अनूप मिश्रा का आज जन्मदिन है। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता 67 साल के अनूप मिश्रा पिछले दिनों ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान कर सियासी पारा गरमा चुके हैं। उन्होंने एलान किया है कि, आगामी विधानसभा चुनाव में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने जन्मदिन के मौके पर खुद को नाबालिग भी बताया है।

अनूप मिश्रा ने कही यह बात:

बीजेपी के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि, "मैं थका हूं न हारा हूं और न ही रिटायर्ड हूं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है और मैंने तय कर लिया है कि मैं ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ लूंगा।" इसके साथ ही जन्मदिन के मौके पर वह यह कहते नजर आये कि, मैं अभी नाबालिग हूं। पूर्व अनूप मिश्रा के निवास पर उनके समर्थक उन्हें बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन बीजेपी की तरफ से कोई बड़ा नेता उनके जन्मदिन पर उनके निवास पर नहीं पहुंचा है।

बता दें कि, पिछले दो साल से पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा पार्टी से नाराज चल रहे हैं। यही कारण है कि, पार्टी के कार्यक्रम में न तो हिस्सा लेते हैं और न ही किसी कार्यक्रम में दिखाई देते हैं। लेकिन अब जैसे ही विधानसभा चुनाव नजदीक है तो उसके बाद अनुप मिश्रा अब फिर से सक्रिय हो गए हैं। अनूप मिश्रा ने साफ तौर पर यह कह दिया है कि उनकी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां हैं और वह ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। अभी हाल में ही अनुप मिश्रा सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात करके आए हैं और उन्होंने साफ तौर पर यह कह दिया है कि वह अब की बार चुनाव लड़ेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co