पिछले ढाई महीने से जेल में बंद थे  पूर्व मंत्री राजा पटैरिया
पिछले ढाई महीने से जेल में बंद थे पूर्व मंत्री राजा पटैरिया SOCIAL MEDIA

पूर्व मंत्री राजा पटैरिया को हाईकोर्ट से मिली जमानत

आज जबलपुर हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर हुई सुनवाई

जबलपुर, मध्य प्रदेश। पिछले ढाई महीने से जेल में बंद पूर्व मंत्री राजा पटैरिया को आज जबलपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।

पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने राजा पटैरिया से पवई जेल में मुलाकात की थी । मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अरुण यादव ने कहा था कि हम जल्द ही जमानत करा लेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा था कि भाजपा की सरकार कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है।

पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने पर हुई थी गिरफ्तारी

कांग्रेस के पूर्व मंत्री पटेरिया को पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने पर दमोह जिले के हटा से गिरफ्तार किया गया था। राजा पटेरिया का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वे कथित तौर पर 'पीएम मोदी की हत्या' की बात कहते नजर आ रहे थे। हालांकि बाद में पटेरिया अपने बयान से पलट गए थे। उन्होंने कहा था कि उनका मतलब था कि अगले चुनाव में मोदी को हराओ। इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि ये फ्लो में हो गया।

वीडियो में वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहते नजर आ रहे कि मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो। हालांकि, बाद में वे कहते हैं कि हत्या मतलब हार से था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co