फोन-पे केश बैक के नाम पर ठगी, भोपाल पुलिस द्वारा अपराधी गिरफ्तार

भोपाल, मध्य प्रदेश : फोन-पे केश बैक के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अपराधी को भोपाल पुलिस की सायबर क्राईम ब्रान्च द्वारा किया गया गिरफ्तार।
फोन-पे केश बैक के नाम पर ठगी
फोन-पे केश बैक के नाम पर ठगीSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। दिनांक 09 जुलाई 2020 - अति. पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री धर्मवीर सिंह एवं अपुअ सायबर क्राईम श्री संदेश जैन के निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा फरियादीगण पंकज राय, संध्या अहिरवार एवं अभिषेक झा के साथ फोनपे कैषबेक के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण :

फरियादी पंकज राय निवासी कोलार रोड भोपाल , फरियादी संध्या अहिरवार निवासी नेहरू नगर भोपाल व फरियादी अभिषेक झा निवासी अम्बेडकर नगर भोपाल के द्वारा आवेदन दिया गया, जिसमें आरोपी द्वारा अलग-अलग दिनांक को मोबाइल से कॉल करके फोनपे पर लिंक भेजकर केशबैक का ऑफर दिया गया।

आरोपी के झांसे में आकर फरियादियों द्वारा लिंक पर क्लिक करके यूपीआई पिन डाल दिया गया और फरियादियों के खाते से क्रमश: 14000, 14000 एवं 3000 रूपये आरोपी के खाते में ट्रॉसफर हो गये। शिकायत जॉच पर धारा 420 भादवि में अपराध क्रमांक- 101/2020, 102/2020 एवं 103/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सायबर क्राइम ब्रान्च भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी सानू ढाके पिता सदन लाल ढाके उम्र- 26 वर्ष निवासी- ग्राम- साकडी, पोस्ट- बेनी, थाना- रामपायली जिला- बालाघाट को गिरफ्तार किया गया है।

तरीका वारदात :

आरोपी अपने मोबाइल से पीडित के नंबर पर कॉल करता था और फोनपे पर कैशबेक का ऑफर बताता था। जिन व्यक्तियों के मोबाइल पर फोनपे एप्लीकेशन नही होता था उनसे आगे बात नहीं करता था। जिनका फोनपे एप्लीकेशन होता था उनका फोनपे नंबर पूछकर उस पर केशबैक के नाम पर रिक्वेस्ट लिंक भेजता था।

लिंक पर क्लिक करने व यूपीआई पिन डालने पर पीड़ित का पैसा आरोपी के फोनपे अकाउण्ट में ट्रॉसफर हो जाता था। आरोपी यह पैसा तुरन्त अपने पेटीएम अकाउण्ट में ट्रॉफसर करके पेटीएम अकाउण्ट के एटीएम से पैसा निकाल लेता था।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण एवं आपराधिक रिकार्ड :

01- सानू ढाके पिता सदन लाल ढाके उम्र- 26 वर्ष निवासी- गा्रम- साकडी, पोस्ट- बेनी, थाना- रामपायली जिला- बालाघाट मध्यप्रदेश, पेशा- ड्रायवरी एवं फोनपे केशबैक के नाम पर धोखाधड़ी ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com