अब से हमीदिया रोड का नाम हुआ गुरुनानक मार्ग, भोपाल नगर निगम परिषद बैठक में पास हुआ प्रस्ताव
हाइलाइट्स :
नगर निगम परिषद की बैठक में हुआ जमकर हंगामा।
हंगामे के बीच पारित हुआ नाम बदलने के प्रस्ताव।
कांग्रेस ने उठाया एनजीटी द्वारा लगाए गए जुर्माने का मुद्दा।
Bhopal Municipal Corporation Council Meeting: भोपाल, मध्यप्रदेश। अब से भोपाल की हमीदिया रोड को गुरुनानक मार्ग के नाम से जाना जायेगा। सोमवार को भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव पास कर दिया है। यह बैठक काफी हंगामे भरी रही। कांग्रेस ने बैठक का बहिष्कार करते हुए विकास के मुद्दे भटकाने का आरोप लगाया। नगर निगम के बाहर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया लेकिन आखिरकार यह प्रस्ताव पारित हो गया।
भोपाल के आईएसबीटी स्थित नगर निगम कार्यालय में बैठक करीब 11:30 पर शुरू हुई। नाम बदलने के प्रस्ताव पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। NGT द्वारा लगाए गए जुर्माने का मुद्दा भी विपक्ष ने उठाया। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने अध्यक्ष को घेर लिया और बहुत देर तक हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार जब नगर निगम परिषद (Municipal Corporation Council) की बैठक चल रही थी उस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। ये कारकर्ता कार्यालय के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस द्वारा इन्हे बाहर ही रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।