Chhatarpur News: जुए के फड़ पर शख्स की हुई मौत, TI के ड्राइवर पर हत्या का मुकदमा दर्ज
Chhatarpur Gambling Case Update: मध्यप्रदेश। सुधीर ठाकुर। प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर थाने में एसपी के निर्देश पर टीआई के निजी ड्राइवर के ऊपर टीआई के थाने में ही हत्या का मामला दर्ज हुआ है। ड्रायवर के ऊपर एक शख्स की हत्या करने का आरोप है।
दरअसल, 16 सितंबर की शाम को बिजाबर पुलिस द्वारा एक जुए के फड़ मे रेड मारी जाती है। पुलिस को देखकर जुआरियों मे भगदड़ मच गई। कुल 8 जुआरी मौके पर उपस्थित थे। जिसमें पांच जुआरी को पुलिस ने पकड़ लिये और तीन दीवार कूदकर भाग निकले। जिसमे एक शख्स की भागने के दौरान मौत हो गई जबकि मृतक हकीम ठेकेदार को पुलिस द्वारा जुए में शामिल होना स्वीकार नहीं किया जा रहा है।
बिजावर टीआई सुनील शर्मा अपने निजी वाहन मे संदीप यादव नाम के एक प्राइवेट ड्राइवर को रखे हुए थे। टीआई को यह प्राइवेट ड्राइवर रखना काफी भारी पड़ गया। ड्रायवर के ऊपर हत्या का आरोप लगा है। बिजावर थाने मे ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि, टी आई का यह प्राइवेट ड्राइवर शासकीय कार्यों मे भी साथ रहता था। इतना ही नही वह पिस्तौल के साथ सोशल मीडिया मे फोटो भी अपलोड किया करता था।
परिवार के लोगों ने 17 सितंबर को सड़क पर चक्काजाम कर एक व्यक्ति के ऊपर हकीम ठेकेदार को लात मारने का आरोप लगाया। जिसके खिलाफ थाने मे शिकायत की गई। जांच की गई तो पता चला कि, टीआई के ड्राइवर संदीप यादव से हत्या हुई है। संदीप यादव के खिलाफ 302 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया जाता है। हालांकि पुलिस विभाग की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नही आया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।