भोपाल के GMC में होगी रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट, अडवांस स्पाइनल और ऑर्थोपेडिक सर्जरी समेत बोन बैंक की सुविधा
हाइलाइट्स :
मरीजों को मिलेगी प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा।
स्पाइनल सर्जरी की भी होगी सुविधा।
726 करोड़ की लागत से किया गया है निर्माण कार्य।
Facilities For Patients At Gandhi Medical College: भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) में मरीजों की सुविधा के लिए 2000 बेड के नव निर्मित अस्पताल बिल्डिंग का लोकार्पण किया जा रहा है। यह पूरा कार्य 726 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इस अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस बनाया गया है। अस्पताल में कई ऐसी सर्जरी की सुविधा अब उपलब्ध होगी जिसके लिए मरीजों को दिल्ली जाना पड़ता था। इस अस्पताल में क्या-क्या सुविधाएँ होंगी राजएक्सप्रेस आपको बता रहा है पढ़ें...
गांधी मेडिकल कॉलेज हमीदिया अस्पताल की विशेषताएं :
गांधी मेडिकल कॉलेज में अब 19 ऑपरेशन थिएटर होंगे जिससे मरीजों को ऑपरेशन के लिए ज्यादा लम्बा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा।
अस्पताल में अब मरीजों को जोड़ों के इलाज के लिए रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट की सुविधा भी होगी।
अस्पताल में 240 आईसीयू बेड की व्यवस्था होगी। नवजात बच्चों के लिए SNCU वार्ड की भी सुविधा होगा।
संक्रामक रोगों को के लिए क्रिटिकल केयर ब्लॉक अलग से बनाया गया है। इस ब्लॉक की क्षमता 50 बेड की है। इसमें जनरल वार्ड से लेकर आईसीयू तक की सुविधा होगी।
अस्पताल में फुल मेकनाइज्ड लॉन्ड्री और मेडिकल रिकॉर्ड रूम की सुविधा होगी।
पहले मरीजों को स्पाइनल सर्जरी के लिए दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अब से गाँधी मेडिकल कॉलेज में ही मरीजों को एडवांस स्पाइनल सर्जरी (रीढ़ की हड्डी का इलाज) की सुविधा उपलब्ध होगी।
स्पाइनल सर्जरी के अलावा ऑर्थोपेडिक सर्जरी भी अब मरीजों को उपलब्ध होगी। इसके लिए सीनियर डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी गई है।
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बोन बैंक की सुविधा। काम्प्लेक्स ट्यूमर सर्जरी और बोन कैंसर सर्जरी अब मरीज जीएमसी में करवा पाएंगे।
सांस की बीमारी के मरीजों के लिए सुपर स्पेशलिटी ट्रीटमेंट की सुविधा होगी।
इस अस्पताल में शिक्षण कार्य हेतु 350 क्षमता का अत्याधुनिक ऑडिटोरियम भी बनाया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।