गौभक्तों पर दर्ज प्रकरण वापिस लेने की पुलिस -प्रशासन को दी चेतावनी

विदिशा : भाजपा विधायकों ने कहा कांग्रेस के इशारे पर चल रहा पुलिस-प्रशासन, भड़काऊ भाषण देने की पुलिस-प्रशासन कर रहा है जांच।
 पुलिस-प्रशासन को  दी चेतावनी
पुलिस-प्रशासन को दी चेतावनीShashikant Rao

राज एक्सप्रेस। भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि शक्तिसिंह जादौन, ध्रुव चतुर्वेदी समेत 50 लोगों पर दर्ज आगजनी, बलवा, दंगा, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने आदि के मामलों को वापिस लेने की मांग को लेकर गौरक्षा मंच ने माधवगंज चौक पर धरना दिया और पुलिस प्रशासन पर कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है।

भाजपा सिरोंज विधायक ने कहा :

भाजपा से सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि, गाय की चिंता करने वाले गौभक्तों पर मुकदमा दर्ज किया जाता है, जबकि गाय के साथ हो रहे अत्याचार वालों पर कार्यवाही नहीं की जाती। गंजबासौदा विधायक लीना जैन, कुरवाई विधायक हरीसिंह सप्रे, विदिशा नपाध्यक्ष मुकेश टंडन, भाजपा नेता श्यामसुंदर शर्मा, सुखप्रीत कौर, मनोज कटारे, रूद्रप्रतापसिंह आदि ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि, दर्ज प्रकरण वापिस लिए जाए अन्यथा सड़कों पर उतरकर उग्र जनआंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

यह है मामला :

पिछले दिनों वायपास हाईवे पर ट्रक से कुचलने से गाय की हुई मौत के बाद भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह चौहान आदि पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में गौरक्षा मंच ने माधवगंज पर धरना दिया और जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए, नीमताल पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। नेशनल हाईवे बायपास पर एक ट्रक ने 13 गायों को कुचल दिया था, जिनमें से आठ की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि पांच गाय घायल थी। आये दिन सड़क हादसों में हो रही गायों की मौत से आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम किया था। ट्रक में आग भी लगाई थी। सूचना के बाद सीएसपी और एसडीएम मौके पर पहुंचे। इसी दौरान हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा और यातायात बहाल कराया।

दूसरे दिन सिविल लाईन पुलिस ने भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि शक्तिसिंह जादौन, ध्रुव चतुर्वेदी समेत 50 अन्य पर आगजनी, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, चक्काजाम करने, बलवा करने आदि गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद सुरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट डाली गई थी उस पोस्ट पर सिविल लाईन पुलिस ने सुरेन्द्र सिंह चौहान, गौतम तिवारी रिनिया, कुलदीप तिवारी समेत कमेण्ट करने वाले आठ लोगों पर जान से मारने की धमकी समेत अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने से गौभक्तों में आक्रोश देखा गया। गौरक्षा मंच के बैनर तले माधवगंज चौक पर धरना दिया गया। धरने में विदिशा जिले के सभी भाजपा विधायक समेत सैंकड़ों लोग शामिल थे। माधवगंज से जुलूस के रूप में नीमताल पहुंचे। जुलूस में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। नीमताल पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सुरेन्द्रसिंह चौहान व अन्य लोगों पर दर्ज प्रकरण वापिस लेने की मांग की गई।

एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि :

ट्रक चालक राजू अहिरवार पर पशु क्रूरता, मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की है। कानून अपने हाथ में लेने वालों पर भी कार्यवाही की गई है। फेसबुक के माध्यम से थानेदार के परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले सुरेन्द्र सिंह चौहान और उनकी पोस्ट पर कमेण्टस करने वालों पर भी प्रकरण दर्ज किया है। एसपी ने कहा कि, गुंडा तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में भी भेजा जाएगा। वहीं सूत्रों की मानें तो, गौरक्षा मंच के कार्यक्रम में विधायक व अन्य नेताओंं द्वारा दिए गए भाषणों की पुलिस प्रशासन ने वीडियो मंगवाई है। जानकारी लगी है कि, भड़काऊ भाषण देने का मामला भी भाजपा नेताओं और विधायकों पर दर्ज किया जा सकता है।

लिखित में आश्वासन देने पर आमरण अनशन समाप्त :

गौमाता को बचाने की मांग को लेकर गौभक्त गुडडू किरार गांधी चौक नीमताल पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। गुड्डू किरार के सर्मथन में अनेक लोग कुछ देर तक धरने पर उनके साथ बैठने आते-जाते रहे। शाम को एसडीएम प्रवीण प्रजापति और सीएमओ सुधीर कुमार सिंह पहुंचे और लिखित में मांगों का आश्वासन देकर जूस पिलाकरकर गुड्डू किरार का अनशन समाप्त कराया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com