गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट विधानसभा से भरा नामांकन, भाजपा ने मौसम बिसेन को दिया था टिकट

Gaurishankar Bisen Nomination Form : गौरीशंकर बिसेन ने भाजपा की तरफ से बालाघाट प्रत्याशी के रूप में फॉर्म भर दिया है। भाजपा द्वारा उन्हें बी-फॉर्म दिया जा सकता है।
गौरीशंकर बिसेन ने भरा नामांकन
गौरीशंकर बिसेन ने भरा नामांकनRE-Bhopal

हाइलाइट्स :

  • भाजपा ने गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को बनाया था उम्मीदवार।

  • BJP द्वारा इस सीट पर प्रत्याशी बदलने की कोई बात सामने नहीं आई है।

  • तबियत खराब होने के कारण मौसम बिसेन ने नहीं भरा नामांकन।

मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। गौतलब है कि, इस सीट पर भाजपा ने उनकी बेटी मौसम बिसेन को उम्मीदवार बनाया था। भाजपा द्वारा इस सीट पर प्रत्याशी बदलने की कोई बात सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि, मौसम बिसेन की तबियत ख़राब है और वो चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं है इस कारण गौरीशंकर बिसेन ने नामांकन भरा है।

पार्टी द्वारा दिया जा सकता है बी-फॉर्म :

भाजपा ने पहले मौसम बिसेन को उम्मीदवार बनाया था। गौरीशंकर बिसेन ने भी चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन अब गुरुवार को गौरीशंकर बिसेन ने भाजपा की तरफ से बालाघाट प्रत्याशी के रूप में फॉर्म भर दिया है। भाजपा द्वारा उन्हें बी-फॉर्म दिया जा सकता है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू है। नामांकन भरने की अंतिम तारिख 30 अक्टूबर है, बीच में छुट्टियों के कारण नामांकन भरने के लिए प्रत्याशियों को 6 दिन का समय ही मिला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com