गरीबों की जिंदगी बदलना और प्रदेश का विकास करना भाजपा की सरकार का लक्ष्य: मुख्यमंत्री
मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सिंगरौली में कुछ समय पश्चात भारत के रक्षा मंत्री के साथ 'मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना' के अंतर्गत 25 हजार 500 परिवारों के निःशुल्क प्लॉट वितरण कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने बयान देते हुए कही ये बात...
आज भारत के रक्षा मंत्री के साथ मैं सिंगरौली पहुँच रहा हूँ: CM
मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, आज भारत के रक्षा मंत्री के साथ मैं सिंगरौली पहुँच रहा हूँ। सिंगरौली का कार्यक्रम मध्यप्रदेश के गरीबों की जिंदगी बदलने का कार्यक्रम है। यहाँ मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत 25 हजार 500 गरीब लोगों को निःशुल्क प्लॉट का वितरण किया जाएगा।
सिंगरौली के प्यारे भाइयों-बहनों यह हम सबके लिए हर्ष व गर्व का विषय है कि आज के 'हितग्राही महासम्मेलन' में मा. रक्षा मंत्री सहभागिता करेंगे। नि:संदेह, विकास और जनकल्याण के इस महासम्मेलन में उनकी गरिमामय उपस्थिति से हम सबके आनंद एवं मनोबल में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि, गरीबों की जिंदगी बदलना और प्रदेश का विकास करना भाजपा की सरकार का लक्ष्य है। आज रीवा संभाग के 7 लाख किसान भाई-बहनों के खाते में 140 करोड़ की राशि डाली जाएगी। सिंगरौली के विकास के लिए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, माइनिंग कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा।
सिंगरौली में होने वाले कार्यक्रम
बता दें, आज सिंगरौली में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के खाते में 134 करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजेंगे। इसका लाभ सिंगरौली सीधी सतना रीवा जिले के 678408 किसानों को होगा, आवासीय भू अधिकार योजना के तहत 25412 हितग्राहियों को आवास के लिए निशुल्क भूखंड आवंटित करेंगे। सभी परिवार को 60 वर्ग मीटर जमीन निशुल्क आवंटित की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।