दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा- एमपी सरकार के लिए सिरदर्द बने सिंधिया समर्थक
मध्यप्रदेश। एमपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही कांग्रेस और भाजपा के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। दोनों पार्टी के नेता नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
दिग्विजय सिंह ने एमपी सरकार को घेरा-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने MP सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, यह तो शुरुआत है। टिकट वितरण के समय महाराज भाजपा क्या करेगी आप देखना। मैंने 2003 से इन्हें बढ़ी निकटता से देखा है। नाटक नौटंकी शुरुआत हो जाएगी। शिवराज सरकार के लिए सिरदर्द बने सिंधिया समर्थक, इमरती देवी ने फिर अलापा डबरा को जिला बनाने का राग।
बीते दिनों इमरती देवी ने फिर डबरा को जिला बनाने का राग अलापा
बता दें, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक व पूर्व मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) ने बीते दिनों फिर डबरा को जिला बनाने का राग अलापा। ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि डबरा जिला बनना चाहिए, मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है महाराज से भी मांग रखी है।
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए थे यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इसी बैठक में शामिल होने इमरती देवी भी पहुंची थी इस दौरान इमरती देवी ने ये बात कही थी वही, कांग्रेस की हनुमान भक्ति पर मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने तंज कसते हुए कहा- हनुमान भक्त हैं तभी तो उनकी बनी बनाई सरकार गिर गई। जिसके बाद से ही कांग्रेस सरकार पर तंज कस रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।