MP- छात्रों के लिए खुशखबरी
MP- छात्रों के लिए खुशखबरीRaj Express

छात्रों के लिए खुशखबरी- शासकीय स्कूलों से पासआउट स्टूडेंट्स को MBBS, BDS में 5% सीट रिजर्वेशन के आदेश जारी

मध्यप्रदेश: शासकीय स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक नियमित अध्ययन कर उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को MBBS और BDS में प्रवेश लेने पर मिलेगा 5% आरक्षण, सीएम शिवराज की घोषणा के बाद आदेश जारी हुआ।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी की खबर सामने आई है। खबर ये है कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणा के अनुरूप आज प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए शासकीय स्कूलों के बच्चों के एमबीबीएस में पांच फीसदी आरक्षण के आदेश जारी कर दिए।

मिली जानकारी के अनुसार शासकीय स्कूल से कक्षा 6वीं से 12वीं तक नियमित अध्ययन कर उत्तीर्ण बच्चों को एमबीबीएस और बीडीएस में पांच फीसदी सीट रिजर्वेशन के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले इस बारे में घोषणा की थी, जिसके बाद आज तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की ओर से इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए।

सीएम की घोषणा के बाद आदेश जारी

"मध्यप्रदेश सरकार का मजबूत इरादा पूरा कर रही हर एक वादा" शासकीय स्कूलों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक नियमित अध्ययन कर उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को MBBS और BDS में प्रवेश लेने पर 5% आरक्षण मिलेगा।

सीएम एक के बाद एक घोषणाएं किए जा रहे है-

MP में यह साल चुनावी साल है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह एक के बाद एक घोषणाएं किए जा रहे है। जहां महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना निकाली गई है तो वही अब विद्यार्थियों को ये बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने का आदेश पहले ही दे चुके है इसी बीच एक बार फिर एमबीबीएस और बीडीएस के छात्रों के लिए नया फरमान निकाला है।

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों से पासआउट छात्र-छात्राओं को MBBS और BDS में दाखिले के लिए 5% सीटें रिजर्व की जाएंगी। इसके लिए 6वी से 12 वीं तक नियमित अध्ययन छात्रों के तौर पर पढ़ाई करना जरूरी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो महीने पहले इसकी घोषणा की थी। जिसके बाद तकनीकी शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co