राज्यपाल गेती यात्रा एवं हलमा प्रोग्राम का करेंगे शुभारंभ
राज्यपाल गेती यात्रा एवं हलमा प्रोग्राम का करेंगे शुभारंभSocial Media

झाबुआ में राज्यपाल गेती यात्रा एवं हलमा प्रोग्राम का करेंगे शुभारंभ

इंदौर। राज्यपाल मंगूभाई पटेल 25 एवं 26 फरवरी को झाबुआ दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान झाबुआ में गेती यात्रा एवं हलमा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

हाइलाइट्स :

  • झाबुआ जाएंगे राज्यपाल मंगूभाई पटेल

  • 25-26 फरवरी को झाबुआ में रहेंगे राज्यपाल

  • झाबुआ में गेती यात्रा एवं हलमा कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

इंदौर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल आगामी दिनों में झाबुआ दौरे पर रहेंगे। दरअसल, वे 25 एवं 26 फरवरी को झाबुआ के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान झाबुआ पहुंचकर राज्यपाल मंगूभाई पटेल गेती यात्रा एवं हलमा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। तो आइये जानते है झाबुआ में होने वाले उनके कार्यक्रम का शेडयूल।

25 फरवरी को शाम को झाबुआ पहुंचेंगे राज्‍यपाल :

राज्यपाल मंगूभाई पटेल झाबुआ के दो दिवसीय दौरे के दौरान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल शनिवार 25 फरवरी को शाम 4.55 बजे झाबुआ पहुंचेंगे। तत्पश्चात् शाम 5 बजे गेती यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वे हलमा मैदान पहुंचकर शाम 6 बजे हलमा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात वे अतिथियों के साथ रात्रि भोज करेंगे और बैठक में शामिल होंगे। श्री पटेल रात्रि विश्राम झाबुआ में ही करेंगे।

26 फरवरी को हलमा मैदान हाथीपावा हिल पहुंचेंगे राज्यपाल :

तो वहीं, राज्यपाल मंगूभाई पटेल झाबुआ दौरे के दूसरे दिन यानी, रविवार 26 फरवरी को सुबह 8 बजे हलमा मैदान हाथीपावा हिल पहुंचेंगे। वे यहां हलमा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे एवं ट्रायबल कम्यूनिटी के लोगो के साथ मिटिंग लेंगे। वे हलमा कार्यक्रम के सहभागी होंगे। इसके पश्चात् वे प्रातः 9.35 बजे इन्दौर एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co