सिटी लेवल एडवाइजऱी फ़ोरम की बैठक
सिटी लेवल एडवाइजऱी फ़ोरम की बैठक RE- Indore

इंदौर में वॉटर टैंकर पर जीपीएस सिस्टम लगाये जायेंगे, टैंकर की होगी मॉनिटरिंग

सिटी लेवल एडवाइजऱी फ़ोरम की बैठक में आगामी ग्रीष्मकाल में शहर को पर्याप्त जलप्रदाय करने पर चर्चा की गई। टैंकर से शहर के 85 वार्डो तक पानी पहुंचाया जाएगा।

इंदौर , मध्यप्रदेश। शहर में ग्रीष्मकाल के दौरान संचालित होने वाले वॉटर टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगाये जायेंगे। जीपीएस सिस्टम से प्रत्येक टैंकर की मॉनिटरिंग की जाएगी। जीपीएस सिस्टम लगाने से वॉटर टैंकर से होने वाला जलप्रदाय में गड़बड़ी की संभावनाएं नहीं होगी। सिटी लेवल एडवाइजऱी फ़ोरम की बुधवार इंदौर स्मार्ट सिटी कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई , जिसमे शहर की जलप्रदाय व्यवस्था व सीवरेज सिस्टम के संबंध में शहर की जनसंख्या व क्षेत्रफल को लेकर आगामी भविष्य की मांग अनुसार कार्य करने व प्लानिंग तैयार करने के साथ ही आगामी ग्रीष्मकाल में शहर को पर्याप्त जलप्रदाय करने पर भी चर्चा की गई।

शहर में ग्रीष्मकाल के दौरान टैंकर से शहर के 85 वार्डो तक पानी पहुंचाया जाएगा, इसके लिये वॉटर टैंकर पर जीपीएस सिस्टम लगाये जायेगे, ताकि जलप्रदाय कार्य में संलग्न वॉटर टैंकर की मॉनिटरिंग की जा सके, इसके लिये टेंडर भी आमंत्रित किए गए हैं। बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंन्दोला, आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर इलैया राजा, निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, अपर आयुक्त दिव्यांक सिह, अधीक्षण यंत्री डीआर लोघी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

टूरिज्म की दृष्टि से रि-डेव्हलपमेंट पर हुई चर्चा

सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक में शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक धरोहर राजबाड़ा व गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात टूरिज्म की दृष्टि से उक्त क्षेत्र के विकास, शहर की जल प्रदाय व्यवस्था, सीवरेज सिस्टम प्रोजेक्ट, रिव्हरफ्रंट विकास, इंदौर का सोलर सीटी प्रोजेक्ट, शहर के वल्लभ नगर मार्केट, एमओजी लाईन व अन्य क्षेत्र के विकास, कार्बन क्रेेडिट के साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमजी रोड पर निर्मित कला संकुल भवन के उपयोग व निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की सिटी लेवल एडवाइजरी फोरम की बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत जो अब तक काम हुए है उसका रिव्यू तथा राजवाड़ा एवं गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही राजवाड़ा और गोपाल मंदिर का प्रोमोशन कैसे हो, टूरिज़्म की दृष्टि से प्लान बनाने पर चर्चा की गई, साथ ही राजवाड़ा के आस पास ट्रेफिक की दृष्टि से भी प्लान बनाने की बात हुई है ताकि ट्रैफिक सुगमता से चले इसके लिए अच्छे सुझाव आए है इसको भी हम आगे बढ़ाने विचार किया गया।

इसके साथ ही शहर के रि-डेंसिफिकेशन को लेकर शहर के ऐसे स्थान जहां खेल मैदान की दृष्टि से विकास की दृष्टि से किए जा सकते है, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर प्लान तैयार करने पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री के आह्वान पर शहर को सोलर सीटी बनाने के उददेश्य से शहर को किस प्रकार से सोलर सीटी बनाई जावे, इस कार्य में किस प्रकार शहरवासियो में जन-जागरूकता लाई जाए, इसके लिये भी बैठक में सुझाव प्राप्त हुए। इंदौर सोलर सिटी के साथ ही डिजिटल सिटी बनाने तथा इंदौर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने को लेकर भी सुझाव दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com