मतदाता जागरूकता के लिए भोपाल में हुई भव्य रैली
मतदाता जागरूकता के लिए भोपाल में हुई भव्य रैलीSocial Media

मतदाता जागरूकता के लिए भोपाल में हुई भव्य रैली, शत-प्रतिशत मतदान के जूनून और जज्बे के साथ शामिल हजारों युवा

भोपाल, मध्यप्रदेश। शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प की पूर्ति के लिए बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्निवाल और वॉकथॉन रैली सम्पन्न हुई।

हाइलाइट्स :

  • एमपी की राजधानी भोपाल में मतदाता जागरूकता के लिए भव्य रैली

  • शत-प्रतिशत मतदान के जूनून और जज्बे के साथ शामिल हुए हजारों युवा

  • हनुवंतिया बैंड और पुलिस बैंड ने बांधा समा

  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दिलाया मतदान का संकल्प

भोपाल, मध्यप्रदेश। शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प की पूर्ति के लिए बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्निवाल और वॉकथॉन रैली सम्पन्न हुई। प्लेटिनम प्लाजा से शुरू हुई इस रैली को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद पांडे और अरुण गोयल तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

बड़ी संख्या में आमजन इस रैली में शामिल

रैली में हजारों की संख्या में कॉलेज और स्कूलों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी., एनएसएस., नेहरू युवा केन्द्र के वॉलेटियर्स, रेपिड एक्शन फोर्स, मध्यप्रदेश सशस्त्र बल और जिला पुलिस बल के जवानों, बाइकर्स, साइकिल रैली, प्राइड वीमन वोटर की सदस्य सहित बड़ी संख्या में आमजन इस रैली में शामिल हुए। रैली में सबसे आगे प्राइंट वीमन वोटर्स का दल रवाना किया गया।

हनुवंतिया बैंड और पुलिस बैंड ने बांधा समा

इसके बाद रेपिड एक्शन फोर्स, एसएएस, जिला पुलिस बल, एनसीसी, एनएसएस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। महिला-पुरूष हाथों में मतदाता जागरूकता नारों की तख्तियाँ लेकर चले। पुलिस बैंड उनका लगातार उत्साह वर्धन करता रहा। रैली की शुरूआत गणेश वंदना और हनुवंतिया बैंड के ढोलों की प्रस्तुति से की गई।

युवाओं ने भारत माता की जय और वोट करेगा भोपाल के नारों से पूरे वातावरण में जोश और जूनून के साथ भाग लिया। रैली अटल पथ से डिपो चौराहा काटजू चौराहा रंग महल चौराहा से स्मार्ट सिटी पार्किंग होते हुए टीटी नगर स्टेडियम में रैली का गरिमा पूर्ण समापन हुआ। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे एवं अरुण गोयल और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन द्वारा कार्निवाल में डेमोक्रेसी वॉल पर हस्ताक्षर भी किए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co