Gwalior: लड़की को ऊंचाई से डर लगता था, आँख पर पट्टी बांध छत से कूदकर आत्महत्या की, क्या होगी उसकी मजबूरी...
हाइलाइट्स :
पुलिस ने समर द्विवेदी नामक बी-फार्मा के छात्र को लिया हिरासत में।
पुलिस को शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ।
किशोरी ग्वालियर में रहती थी रिश्तेदारों के घर।
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। 15 साल की किशोरी जिसे ऊंचाई से डर लगता था, उसने आँख पर पट्टी बाँधी और बिल्डिंग की छत से कूद गई। किशोरी का शव पुलिस ने रविवार को बिल्डिंग के नीचे बरामद किया है। किशोरी के कमरे से सुसाइड लेटर भी पुलिस को मिला है जिसमें उसने लिखा है कि, ब्लैकमेलिंग के कारण उसे आत्महत्या करनी पड़ रही है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार किशोरी उत्तरप्रदेश के जालौन जिले की रहने वाली है। वह ग्वालियर में अपने रिश्तेदार के यहाँ रह रही थी। अपने सुसाइड लेटर में उसने समर द्विवेदी नामक के लड़के का जिक्र किया है। समर बी-फार्मा का छात्र है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर समर को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।
किशोरी ने अपने सुसाइड लेटर में समर द्विवेदी का जिक्र करते हुए लिखा है कि, वो उसे बस अपना दोस्त मानती थी लेकिन समर उसे अपनी गर्ल फ्रेंड बनने के लिए मजबूर कर रहा था। किशोरी ने आगे लिखा है कि, मैं न यहाँ की रही न वहां की। किसी को परेशानी न हो इसलिए आत्महत्या कर रहीं हूँ। पुलिस के अनुसार समर द्विवेदी और किशोरी की दोस्ती कोचिंग सेंटर में हुई थी। समर, पीड़ित किशोरी के घर के पास ही रहता है।
किशोरी ने अपने सुसाइड लेटर में लिखा कि, मैं अपने पूरे होशो हवास में यह लिख रही हूँ, कि, मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ समर द्विवेदी ही है। मैंने उसकी वजह से आत्म हत्या की है। उसने मेरी मजबूरी का फायदा उठाया है। हम लोगों की जनवरी में दोस्ती हुई तो मैंने अपने घर वालों के बारे में उसे सब सच बता दिया। मैंने कहा, मैं तुम्हारी सिर्फ अच्छी दोस्त हूँ। उसने कहा नहीं, तुम मेरी फ्रेंड नहीं गल्फ्रेंड हो। उसने मुझे धमकी दी की मैं तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा। मैं डर गई तो मैंने सोचा मेरी वजह से मेरी दी को कुछ नहीं होना चाहिए। इसलिए ये सब मुझे करना पड़ रहा है। अभी भी मैंने कुछ नहीं बोला उसी ने मुझे मना किया। मैं कुछ बोल ही नहीं सकती क्योंकि उसने मुझे ऐसा फसाया है। मैं न यहाँ की रही न वहां की। उसने मेरी मजबूरी का गलत फायदा उठाया है। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहीं हूँ। हो सके तो माफ कर देना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।