अभाविप के संगठन मंत्री ने कुलपति से की अभद्रता
अभाविप के संगठन मंत्री ने कुलपति से की अभद्रताRaj Express

Gwalior : अभाविप के संगठन मंत्री ने कुलपति से की अभद्रता, तोड़ा शटर

जेयू कुलपति से अभाविप विभाग संगठन मंत्री बोले, आप विद्यार्थी परिषद को हल्के में ना लो, नहीं तो कुर्सी जाते टाईम नहीं लगेगा। बैठक के लिए लॉ संस्थान और आमंत्रण कार्ड नहीं मिलने से थे नाराज।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। विद्यार्थियों को ज्ञान, शील और एकता का पाठ पढ़ाने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री संदीप वैष्णव जीवाजी विश्वविद्यालय के मुखिया कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी से बात करने के दौरान यह सब कुछ भूल गए। उन्होंने छात्रों के सामने ही कुलपति को धमकी दे डाली कि आप विद्यार्थी परिषद को हल्के में ना लो, नहीं तो कुर्सी जाते टाईम नहीं लगेगा।

हुआ यूं कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता जीवाजी विश्वविद्यालय के लॉ संस्थान में बैठक करना चाहते थे। संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ.गणेश दुबे ने उन्हें वहां बैठक करने की परमिशन देने से इंकार कर दिया। इस बात से गुस्साएं छात्र प्रशासनिक भवन पहुंच गए। यहां उन्होंने टण्डन कक्ष के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी और कुलसचिव डॉ.सुशील मंडेरिया सहित एआर और डीआर अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशल कन्वेंशन सेंटर में दीक्षंात समारोह की रिहर्सल कर रहे थे। जब उन्हें इस हंगामे की सूचना मिली तो वह भागे-भागे छात्र नेताओं से बात करने पहुंचे। छात्र नेताओं ने अधिकारियों को देखकर हंगामा उग्र कर दिया । इन्हें रोकने के लिए जब गेटमैन नरेश कुशवाह ने चैनल पर ताला डालने का प्रयास किया तो छात्र नेताओं ने उससे ताला छिन लिया और फेंक कर मारा। जो दीवार पर लगा और चैनल भी तोड़ दिया। कुलपति-कुलसचिव ने गुस्साएं छात्र नेताओं को शांत कर टण्डन कक्ष में बात करने ले गए। यहां विभाग संगठन मंत्री संदीप वैष्णव कुलपति से बोले कि आप लोग विद्यार्थी परिषद को विभागीय बैठक करने के लिए न स्थान दे रहे हो और न ही दीक्षांत समारोह का कार्ड दिया है। हम मंत्री के सामने अर्थी निकालेंगे और काले झण्ड़ें दिखायेंगे। आप विद्यार्थी परिषद को हल्के में ना लो, नहीं तो कुर्सी जाते टाईम नहीं लगेगा। इसके बाद कुलपति ने मौके पर प्रो.गणेश दुबे को भी बुला लिया। प्रो.दुबे बोले में संस्थान में बैठक करने की परमिशन नहीं दे सकता, क्योंकि एनएसयूआई ने 2018 में इस्तीफा मांगा था तो कोई बचाने नहीं आया था। कुलपति ने प्रो.दुबे को अनुमति देने के लिए कहा और मौके पर ही कुलपति-कुलसचिव ने उन्हें दीक्षांत समारोह आमंत्रण के कार्ड दिए।

फोन और मैसेज का जवाब न देने से नाराज थे वैष्णव :

कुलपति से बहस के दौरान विभाग संगठन मंत्री संदीप वैष्णव ने यह भी कहा कि आप मेरे फोन और मैसेज का भी जवाब नहीं देते। आप तो बड़े भारी गुंडे हो विवि के। जब कुलपति ने कहा आज शाम को कार्यक्रम है तो वह बोले कि कार्यक्रम हमारा नहीं है।

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री जिस लहजे से कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी से बात कर रहे हैं। वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि विभाग संगठन मंत्री को पद की गरिमा का ध्यान में रखकर उनसे बात करनी चाहिए थी।

इनका कहना है :

हां, आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बच्चे दो समस्याओं को लेकर आए थे। वह आक्रोशित थे। उनका निराकरण कर दिया और उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया।

प्रो.अविनाश तिवारी, कुलपति, जीवाजी विश्वविद्यालय

मुझे इस घटनाक्रम की जानकारी है। मैं इस संबंध में विभाग संगठन मंत्री से बात करता हूं।

चेतस सुखाडिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अभाविप, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com