किलागेट से सेवानगर तक प्रशासन का 15 दिन बाद चला बुलडोजर
किलागेट से सेवानगर तक प्रशासन का 15 दिन बाद चला बुलडोजरRaj Express

Gwalior : किलागेट से सेवानगर तक प्रशासन का 15 दिन बाद चला बुलडोजर

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हो रही तुड़ाई के दौरान मंगलवार को पुलिस एवं प्रशासन को कई स्थानों पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हो रही तुड़ाई के दौरान मंगलवार को पुलिस एवं प्रशासन को कई स्थानों पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। हजीरा किलागेट से फूलबाग चौराहे तक सड़क के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। इस रोड को चौड़ा करने के लिए पहले भी तुडाई शुरू हुई थी तो उस समय कांग्रेस सहित अन्य लोगों ने विरोध किया था, जिसके चलते प्रशासन ने दो दिन का समय दिया था, लेकिन जब 15 दिन हो गए उसके बाद भी लोगों ने अपने आशियाने नहीं तोड़े तो मंगलवार को प्रशासनिक अमला बुलडोजर लेकर पहुंच गया और दिन मकानो पर लाल निशान लगाएं गए थे उनको तोड़़ने का काम किया।

किलागेट से सेवानगर का इलाका शहर का सबसे पुराना इलाका माना जाता है, क्योंकि बताया जाता है कि पहले जहां किला होता था उसी के आसपास बस्तियां व बाजार हुआ करते थे। इस कारण इस इलाके में कई दशकों से मकान बना थे, जिनको अब सड़क चौड़ीकरण करने के लिए अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़ा गया। पिछले दिनों इस तुड़ाई को लेकर जमकर सियासत भी हुई थी।

आक्रोशित महिलाएं पुलिस से भिड़ी :

मंगलवार जब जिला प्रशासन सड़क चौड़ीकरण को लेकर बची हुई 35 दुकान-मकान की तुड़ाई की कार्रवाई करने पहुंचा तो सेवानगर क्षेत्र में जय भवानी इलेक्ट्रिकल के ऊपर रहने वाली महिलाओं ने पुलिस प्रशासन और दमकल दस्ते के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। महिलाओं का आरोप था कि उन्होंने जब अपने हाथों तुड़ाई का आश्वासन दिया है तो फिर प्रशासन जबरन उनके मकान क्यों तोड़ रहा है। महिलाओं के आक्रोश के चलते एसडीएम को इस महिला को अपना अतिक्रमण हटाने 2 दिन का समय देना पड़ा। घर से महिलाओं को निकालने के दौरान एक महिला की सब इंस्पेक्टर कृष्णा गर्ग से झूमा झटकी भी हो गई।

उल्लेखनीय है कि सेवानगर एवं नूरगंज क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई बमुश्किल 12 से 15 फुट है। यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन लोगों के यहां मौजूद मकान 50 से 60 साल पुराने हैं इन्हें अचानक तोड़े जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोग स्थानीय विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के खिलाफ भी अपने आक्रोश का इजहार कर चुके हैं। वहीं कांग्रेसी नेता इस तुड़ाई के विरोध में अपनी गिरफ्तारी तक दे चुके हैं।

एसडीएम ने मकान मालिक को दिया 2 दिन का समय :

कार्यवाही करने पहुंचे एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर ने बताया की सड़क चौड़ीकरण को लेकर मकान और दुकानों की तुड़ाई की कार्यवाही लगातार की जा रही है। जो बचे हुए मकान और दुकान थे उन्हें तोड़ा जा रहा है, पूरे मकान खाली है जिन्हें तोड़ा जा रहा है। विवाद की स्थिति पर बोले की एक मकान के मालिक ने उनका मकान तोड़ने के लिए कुछ दिन की मोहलत मांगी थी तो उन्हें 2 दिन का वक्त दिया गया है जिससे वह अपने मकान खुद हटा लेंगे।

तुड़ाई को दौरान भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस फोर्स :

किलागेट से सेवानगर तक मंगलवार को प्रशासन की टीम जब सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने अतिक्रमणो को हटाने के लिए पहुंचा तो साथ में भारी पुलिस बल सुरक्षा के लिए मौजूद रहा। इसके पीछे कारण यह था कि प्रशासन को इस बात की संभावना थी कि वहां तुड़ाई के दौरान हंगामा हो सकता है और कांग्रेसी भी आ सकते है, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी होने के कारण मंगलवार को कांग्रेसी वहां नहीं पहुंचे और जिनके अतिक्रमण तोड़े गए वह भी हंगामा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com