अमृत योजना महाघोटाला
अमृत योजना महाघोटालाRaj Express

अमृत योजना महाघोटाला : एक फीट पर डाली पाइप लाइन इसलिए रूका गेंडेवाली सड़क का निर्माण

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : महापौर एवं निगमायुक्त के निरीक्षण में खुली पोल। स्मार्ट सिटी सीईओ ने कहा अमृत योजना के अधिकारी एनओसी दें हम उसी दिन शुरू करा देंगे काम। 10 नवंबर तक चलने लायक बनानी है सड़क।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। तीन साल से खुदी पड़ी गैंडे वाली सड़क स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। शनिवार को महापौर डॉ. शोभा सिकरवार एवं निगमायुक्त किशोर कन्याल ने सड़क का निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने सड़क निर्माण न होने कारण पूछा तो स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने बताया कि पानी की लाइन एक फीट गहराई पर डली है। सड़क के लिए रोलर चलाते ही पाइप टूट जाते हैं। फिर पाइप लाइन जोडऩे के लिए सड़क खोदनी पड़ती है। लाइन एक मीटर गहराई पर डले तब सड़क बन सकती है। अमृत योजना के ठेकेदार विष्णु पुंगलिया की टीम ने 28 अक्टूबर तक 500 मीटर का हिस्सा क्लीयर करके एनओसी जारी कराने की बात कही। निगमायुक्त ने 10 नवंबर तक सड़क चलने लायक बनाने के निर्देश दिए। राजयपागय रोड के एक तरफ का हिस्सा भी वाहन चलाने लायक बनाया जाएगा।

अमृत योजना में 329 करोड़ की राशि पेजयल प्रोजेक्ट पर खर्च किए गए। इस योजना के अनुबंध के अनुसार पानी लाइन कम से कम एक मीटर की गहराई पर डाली जानी थी। लेकिन ठेकेदारों ने मनमानी करते हुए 80 प्रतिशत जगहों पर एक फीट गहराई पर लाइन डाल दी। सड़क से भारी वाहन गुजरते ही यह लाइनें फूट जाती हैं। इन लाइनों को जोडऩे के लिए सड़क खोदना पड़ती है। इससे सड़के भी बेकार हो रही हैं और पानी भी गंदा आता है। गैंडे वाली सड़क को तीन साल पहले सीवर एवं पानी की लाईन डालने के लिए खोदा गया था। तब से अब तक यह सड़क नहीं बन पाई है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विगत दिवस किए निरीक्षण के दौरान गंभीर नाराजगी जताते हुए जूतों का त्याग किया था। इसके बाद यह सड़क सुर्खियों मेंं आ गई है। शनिवार को महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने गैंडे वाली सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान एमआईसी सदस्यों के अलावा निगमायुक्त किशोर कन्याल, स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर, पीएचई अधीक्षण यंत्री आरएलएस मौर्य, कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस सड़क का निर्माण स्मार्ट सिटी द्वारा कराया जा रहा है इसलिए निगमायुक्त ने सड़क निर्माण में आ रही परेशानी की जानकारी ली। स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू सिंह ने बताया कि यहां पानी की लाइन एक फीट गहराई पर डली है। जैसे ही सड़क बनाने के लिए रोलर चलाया जाता है लाइन फू ट जाती है। लाइन के मरम्मत करने के लिए फिर सड़क खोदी दी जाती है। जब तक पानी की लाइन एक मीटर गहराई में नहीं डाली जाएगी और अमृत योजना के इंजीनियर एनओसी जारी नहीं करेंगे तब तक सड़क बनाना संभव नहीं है। मौके पर मौजूद अमृत योजना में पेयजल प्रोजेक्ट के ठेकेदार विष्णु पुंगलिया के प्रोजेक्ट इंचार्ज पियूष शर्मा ने बताया कि हम 28 अक्टूबर तक 500 मीटर का हिस्सा क्लीयर करके पीडीएमसी को दे देंगे। पीडीएमसी के इंजीनियर अर्जुन चौहान द्वारा इस हिस्से को बनाने के लिए एनओसी जारी कर दी जाएगी। एनओसी जारी होते ही सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। 10 नवंबर तक सड़क मोटरेवल कर दी जाएगी।

जेएएच की बाउण्ड्री वॉल के बगल की सड़क बनेगी :

महापौर एवं निगमायुक्त ने राजपायगा रोड का भी निरीक्षण किया। यहां एक तरफ की सड़क बनाने के निर्देश 300 करोड़ का ठेका लेने वाली एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज का दिए। ठेकेदार द्वारा दीपावली से बाद जेएएच की बाउण्ड्री वॉल से सटी सड़क की मरम्मत कराकर उसे मोटरेवल स्थिति में लाया जाएगा।

इनका कहना :

हमने गैंडे वाली सड़क का निरीक्षण किया था। यह सड़क स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही है, इसलिए उनके अधिकारियों ने बताया कि पानी लाइन एक फीट गहराई में डली है जो बार-बार फूट जाती है। इससे निर्माण नहीं हो पा रहा। हमने पाइप लाइन को एक मीटर गहराई में डालने के निर्देश दिए हैं। 10 नवंबर तक सड़क ठीक कर दी जाएगी। राज पायगा रोड भी एक तरफ से क्लीयर किया जाएगा।

किशोर कन्याल, निगमायुक्त

गैंडे वाली सड़क को हम अब तक बना चुके होते, लेकिन वहां पानी की लाइन बहुत कम गहराई में डली है। जैसे ही रोलर चलता है तो पाइप फूट जाता है। फिर पाइप जोड़ने के लिए सड़क को खोदना पड़ता है। इसी वजह से काम लेट हो रहा है। अमृत योजना के ठेकेदार ने 7 नवंबर तक पूरी लाइन गहराई में डालकर एनओसी देने के लिए कहा है। जैसे ही एनओसी मिलती है हम जल्द से जल्द काम पूरा करा देंगे। राज पायगा रोड एक हिस्से को भी बना देंगे।

नीतू माथुर, सीईओ, स्मार्ट सिटी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com