पानी संकट को लेकर कांग्रेस ने लोगों के संग दिया धरना
पानी संकट को लेकर कांग्रेस ने लोगों के संग दिया धरनाShahid - RE

Gwalior : पानी संकट को लेकर कांग्रेस ने लोगों के संग दिया धरना

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : नगरीय निकाय चुनाव की आहट होने के साथ ही कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है और समस्याओं को लेकर लोगों के संग धरना आंदोलन शुरू कर दिए हैं।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। नगरीय निकाय चुनाव की आहट होने के साथ ही कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है और समस्याओं को लेकर लोगों के संग धरना आंदोलन शुरू कर दिए हैं। ग्वालियर विधानसभा के वार्ड 14 में व्याप्त भीषण पेयजल संकट को लेकर सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और मण्डल कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों क्षेत्रीय जनता एवं कांग्रेस जनों के साथ नूरगंज स्थित पानी की टंकी का घेराव कर धरना दिया। वार्ड 14 की पानी की समस्या को शीघ्र हल करने के लिए 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि पिछले 50 साल से अधिक समय से नगर निगम में भाजपा की सरकार है फिर भी ग्वालियर की जनता मटके और बाल्टियां लेकर पानी के लिए इधर-उधर भटक रही है। निगम ने 800 करोड़ रुपये जनता की गाढ़ी कमाई अमृत योजना के नाम पर खर्च कर दी लेकिन फिर भी ग्वालियर की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदौरिया एवं आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद विनोद यादव ने किया।

धरने में प्रदेश सचिव रूपेश यादव, दिनेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खान,नवीन भड़कारिया, धर्मेन्द्र वर्मा, मोनू जैन, सुरेश प्रजापति,हिमांशु कुलश्रेष्ट, शोमिल शर्मा, सुरेंद्र चौहन, उमेश भदौरिया,अजीत गोस्वामी, उमेश भदौरिया, भूपेन्द्र मथुरिया, बहादुर शाक्य, शकील मंसूरी, रनवीर चौधरी, मण्डल अध्यक्ष, मोनू यादव, चंचल सोनी, मनीष मन्ना, रघुनाथ तोमर,सरद सारस्वत, हरेन्द्र पाल, रामसहाय तोमर, कर्तिक पटेल ,गजेंद्र आर्य, अरविंद पाल, धर्मेश देपुरिया, राकेश कुशवाह, अर्पित शुक्ला, तोहिद अहमद ,मन्नू परिहार,मुकेश झवर, गजेन्द्र धाकड़, शोहेल खान, दिनेश गोस्वामी, बलराम शंखवार, निखिल कोस्टा, विकाश शर्मा ,गौरव नोराबत ,अमन शंखवार, देवेश कुशवाह, शिवम तोमर, राजा यादव, पवन, शर्मा ,अनुरोध शर्मा, रवि ठाकुर, आदित्य शर्मा ,कुम्बले गोस्वामी, राजू राठौड़, असरफ खान, रेखा यादव,रूचि तोमर,पूजा,लक्ष्मीबाई,आमना बेगम,प्रबीन खान, प्रिटी शर्मा ,संगीत जाटव ,मंजु कुशवाह, आशा कौर सहित वार्ड के सैकड़ों लोग उपस्थित शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com